पंतनगर: बेहतरीन घुड़सवारी के लिए एनसीसी केडैट्स को किया पुरुस्कृत
पंतनगर,अमृत विचार। एनसीसी के उच्च अधिकारियों ने पंतनगर स्थित 1 यूके आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने केडैट्स द्वारा घुड़सवारी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए उनको भविष्य में कुशन नेतृत्व एवं देशप्रेम की भावना के लिए प्रेरित किया। शनिवार को एनसीसी निदेशालय, देहरादून के अपर महानिदेशक …
पंतनगर,अमृत विचार। एनसीसी के उच्च अधिकारियों ने पंतनगर स्थित 1 यूके आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने केडैट्स द्वारा घुड़सवारी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए उनको भविष्य में कुशन नेतृत्व एवं देशप्रेम की भावना के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को एनसीसी निदेशालय, देहरादून के अपर महानिदेशक मेजर जनरल केजे बाबू वाईएसएम व ले. कर्नल राहुल चैहान एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रूड़की के ग्रुप कमांडर, बिग्रेडियर रविन्द्र गुरूंग ने पंतनगर स्थित एनसीसी विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर महा निदेशक मेजर जनरल केजे बाबू वाईएसएम ने कहा कि आज एनसीसी केडैट एनसीसी में होने वाली गतिविधियों के अलावा दैविक आपदा, कोविड-19 में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।
इस दौरान उन्होने केडैटो को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान केडैट राजा यादव, राज कुमार यादव, गौरव जोशी, अंजलि इशू डिमरी, विशाल को बेहतरीन घुड़सवारी के लिए पुरूस्कृत भी किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता, चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डा. एनएस जदौन, कैप्टन सुधीर कुमार, कैप्टन मीना मृगेश, सूबेदार एसके मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरीश बिरोडिया, वरिष्ठ सहायक कुंदन सिंह, भानु प्रताप सिंह, हवलदार मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
