हल्द्वानी: वाया भवाली होकर जा रही है बसें समय, दूरी और किराया भी बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से बबियाड़ तक जाने वाले यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीमताल रोड में पुल निर्माण होने की वजह से सभी बड़ी गाड़ियों को वाया भवाली होकर निकलना पड़ रहा है। दूरी बढ़ने से यात्री किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से बबियाड़ तक जाने वाले यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीमताल रोड में पुल निर्माण होने की वजह से सभी बड़ी गाड़ियों को वाया भवाली होकर निकलना पड़ रहा है। दूरी बढ़ने से यात्री किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है और रोडवेज विभाग को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

रोडवेज कर्मचारियों के मुताबिक भीमताल रोड पर रानीबाग क्षेत्र में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस कारण यहां से बस, ट्रक सहित अन्य बड़ी गाड़ियां आगे नही जा पा रही है। बड़ी गाड़ियों को यहां से भवाली होते हुए आगे की यात्रा तय करनी पड़ रहा है। बसों के दूसरे रुट से जाने के कारण बबियाड़ तक पहुंचने में चार घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। जबकि इससे पूर्व निर्धारित रुट के जरिए यात्रा करने में सिर्फ तीन घंटे का समय ही लगता था। इस कारण यात्रा की दूरी में भी इजाफा हुआ है। दूरी बढ़ने के कारण बस किराए में 30 रुपए की वृद्धि की गई है।

रास्ते में निर्माण कार्य होने के कारण बबियाड़ सहित जंगलीगांव, चनौती, गोलीछीन आदि गांव के यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। पुल निर्माण स्थल से जीप, कारों आदि से सवारियों को ले जाया जा रहा है। यहां से निजी वाहनों के जरिए रोजाना सौ से ज्यादा सवारियों का आवागमन होता है। जबकि वर्तमान में यहां से जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या में पूर्व से भी आधी हो गई है।

सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक क्षेत्रिय महाप्रबंधक, हल्द्वानी ने बताया कि निर्माण कार्यों के चलते बसों को भवाली होकर जाना पड़ रहा है, दूरी बढ़ने के कारण किराए में बढ़ोतरी की गई है। पुल निर्माण के बाद किराया सामान्य कर दिया जाएगा।

टॉप न्यूज