बाराबंकी: सीडीओ के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में मचा हड़कंप, लापरवाही पर लगाई लताड़
बड्डूपुर (बाराबंकी)। बुधवार को सीडीओ एकता सिंह ने कल्याणी नदी, प्राथमिक विद्यालय व गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कल्याणी नदी की सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूल की बाउंड्री न बनने तथा गो आश्रय केंद्र पर पशुओं के पैकिंग न होंने व स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर न दिखा पाने …
बड्डूपुर (बाराबंकी)। बुधवार को सीडीओ एकता सिंह ने कल्याणी नदी, प्राथमिक विद्यालय व गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कल्याणी नदी की सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूल की बाउंड्री न बनने तथा गो आश्रय केंद्र पर पशुओं के पैकिंग न होंने व स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर न दिखा पाने पर डाक्टरों को लताड़ लगाई। सीडीओ के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बुधवार सुबह विकासखंड निद्दूरा मुख्यालय पहुंची। जहां उन्होंने ब्लाक मुख्यालय का अवलोकन किया। जिसके बाद सीडीओ ने 27 फरवरी से कल्याणी नदी को शुरू होने वाली सफाई अभियान के लिए बुढ़ना स्थिति नदी का निरीक्षण किया। सीडीओ ने कल्याणी नदी की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ने नदी की सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं बुढ़ना में बने सामुदायिक शौचालय व विद्यालय को भी देखा। विद्यालय का मिशन कायाकल्प के तहत सौंदर्यीकरण न होने पर नाराज़गी जताई। जिस पर सेकेट्री ने बताया कि ग्राम निधि पर रोक लगी होने के कारण विद्यालय का कायाकल्प नहीं हो पाया। सीडीओ ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल व साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीडीओ ने कुर्सी स्थिति गो आश्रय केंद्र देखा। जहां पशुओं के टीकाकरण, पोस्टमार्टम आदि से संबंधित रजिस्टर देखे। स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर व कुछ पशुओं को टैगिंग न होने पर पशु चिकित्सक को फटकार लगाई। इस मौके खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र, ग्राम विकास अधिकारी राम छवि गुप्ता, डाक्टर जय राम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
