रुद्रपुर: विधानसभा सत्र में विधायक ठुकराल ने लगाया सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। विधानसभा सत्र में विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अंतर्गत सिडकुल सड़क निर्माण में हुए घोटाले का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं नियम 53 के अंतर्गत ठुकराल ने रुद्रपुर में सीवर लाईन का निर्माण कराये जाने की मांग की। सदन में विधायक ठुकराल ने कहा कि 2013 में …
रुद्रपुर, अमृत विचार। विधानसभा सत्र में विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अंतर्गत सिडकुल सड़क निर्माण में हुए घोटाले का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं नियम 53 के अंतर्गत ठुकराल ने रुद्रपुर में सीवर लाईन का निर्माण कराये जाने की मांग की। सदन में विधायक ठुकराल ने कहा कि 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिंदुखेड़ा से एनएच 74 तक सड़क सपंर्क मार्ग की स्वीकृति देते हुए सिडकुल को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी थी।
सिडकुल के तत्कालीन अधिकारियों ने बिना निविदा प्रक्रिया के उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था बना दिया। इस संस्था ने बिना निविदा के वुडहिल कंस्ट्रक्शन को सड़क निर्माण का काम दे दिया। स्वीकृत सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है और ठेकेदार ने मिलीभगत से सम्पूर्ण भुगतान लागत धनराशि अग्रिम प्राप्त कर ली है। यह भी कि इस सड़क में से छत्तरपुर डाम से ग्राम बिन्दुखेड़ा तक 2.7 किमी सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है।
इसके साथ ही ग्राम बिन्दुखेड़ा से एनएच 74 तक लगभग एक किमी से अधिक सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि छह माह में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। ठुकराल ने कहा कि सड़कों के निर्माण में मिलीभगत से 3 करोड़ 93 लाख का भुगतान गलत ढंग से किया गया है, जबकि सड़क का निर्माण आधा भी नहीं हो पाया है। भुगतान लेने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं होने से जनता में आक्रोश है। विधायक ठुकराल ने सदन से तत्काल इस मामले में एक्शन लेकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की।
वहीं, नियम 53 के अंतर्गत दी गई सूचना में ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर में सिडकुल विकसित होने के बाद लगातार आवासीय कॉलोनियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में दूषित पानी की निकासी एक बड़ी समस्या बन गई है। मामूली बरसात पड़ने पर ही पूरा शहर जलमग्न हो जाता है, जिससे संक्रामक रोग पनपते हैं और गंदा पानी दुकानों और घरों में घुस जाता है। ठुकराल ने जनहित में शहर में सीवर लाईन निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की।
