गरमपानी: पिता की डांट से नाराज बेटे ने घर छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। पिता की फटकार से बेटा घर छोड़कर चला गया। पिता ने बेतालघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दे बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है। बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट गांव निवासी तारा गिरी ने बेटे के गुमशुदगी को लेकर बेहद …

गरमपानी, अमृत विचार। पिता की फटकार से बेटा घर छोड़कर चला गया। पिता ने बेतालघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दे बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है।

बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट गांव निवासी तारा गिरी ने बेटे के गुमशुदगी को लेकर बेहद परेशान है। तारा गिरी ने थाना बेतालघाट में बेटे भुवन की गुमशुदगी दे उसके सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। तारा गिरी के अनुसार बीते सात फरवरी से उनका बेटा भुवन घर से बिना बताए लापता है। आसपास के गांवों व रिश्तेदारी में खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग सका है।

अनहोनी की आशंका जता उन्होंने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। तारा गिरी के अनुसार बीते दिनों उन्होंने बेटे को मामूली सी बात पर फटकार लगाई थी जिससे नाराज होकर वह घर से चला गया है। तब से आज तक उसका कुछ पता नहीं चला है।

संबंधित समाचार