पंचायत चुनाव: पहले दिन 12,775 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नहीं हुआ कोविड नियमों का पालन
मुरादाबाद। मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 12,775 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 452 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया, जबकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए कुल 12323 पर्चे जमा किए गए। जिला पंचायत सदस्य के 39 …
मुरादाबाद। मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 12,775 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 452 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया, जबकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए कुल 12323 पर्चे जमा किए गए। जिला पंचायत सदस्य के 39 वार्डों के लिए कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान समेत अन्य तीनों पदों के लिए आठों विकास खंडों पर नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे। भाजपा समर्थित तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कराया। कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के समर्थित प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। किसी के साथ भीड़-भाड़ नहीं थी।

मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि जनपद की 643 ग्राम पंचायतों के लिए मंगलवार को पहले दिन कुल 5328 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 3440 नामांकन पत्र जमा किए गए। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 3555 लोगों ने नामांकन कराया है। भीड़ अधिक होने की वजह से नामांकन के लिए ब्लाकों में कई-कई काउंटर खोले गए थे। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी गई। बुधवार को छुट्टी की वजह से नामांकन नहीं होंगे। अब नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल को होगी।
नामांकन पत्र के दौरान नहीं हुआ कोविड नियमों का पालन
नामांकन प्रक्रिया के पहले प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने कोविड के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई। कलेक्ट्रेट से लेकर ब्लाक कार्यालय तक नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशियों ने दो गज की दूरी का जरा भी ध्यान नहीं रखा। इतना ही नहीं ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने हुए थे। मंगलवार की सुबह कलेट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन न्यायालय व सभी ब्लाकों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह में वहां पर तैनात पुलिस फोर्स ने कलेक्ट्रेट व ब्लाक में नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशियों को कोविड के नियमों के पालन के साथ ही अंदर प्रवेश कराया। लेकिन, जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया और गर्मी बढ़ने लगी तो उन्होंने सख्ती कम कर दी। इसके बाद तो प्रत्याशियों ने भी कोरोना काल के नियमों को ताक पर रख दिया। लाइन में लगे प्रत्याशियों ने दो गज की दूरी का भी ध्यान नहीं रखा। अधिकतर प्रत्याशी गेट पर तैनात पुलिसकर्मी के डर से मास्क लगाकर अंदर दाखिल हो रहे थे। लेकिन, अंदर जाते ही मास्क उतार दे रहे थे। पहले अपना नामांकन कराने के चक्कर में प्रत्याशियों ने कोविड के नियमों की कोई परवाह नहीं की।

नामांकन के लिए घंटों धूप खड़े रहे प्रत्याशी
मंगलवार की सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट व सदर ब्लाक कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लगभग 10 बजे तक मौसम ठीक रहा। उसके बाद धूप निकला शुरू हो गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए कलेक्ट्रेट व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के ब्लाक कार्यालय पर पहले दिन भारी संख्या में प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे। प्रत्याशी की भीड़ ज्यादा होने पर सभी को लाइन में लगाया गया। हर खिड़की पर ज्यादा प्रत्याशी होने के कारण नामांकन प्रक्रिया समय लग रहा था। इस बीच प्रत्याशियों को तपती धूप में खड़ा होना पड़ा। लेकिन, चुनाव लड़ने की लगन में प्रत्याशियों को धूप भी बुरी नहीं लग रही थी।
सभी प्रत्याशियों की की गई थर्मल स्केनिंग
जनपद में तीसरे चारण के लिए मंगलवार को शुरू हुए नामांकन की तैयारी दो दिन पहले ही कर ली गई थी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोडल अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी किए थे कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान हर हाल में कोविड के नियमों का पालन कराया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर व सदर ब्लाक कार्यालय में कोविड हैल्थ डेस्क भी लगाई गई थी। इसमें नामांकन के लिए प्रवेश करने वाले प्रत्याशी व उसके प्रस्तावक की पहले थर्मल स्केनिंग की जा रही थी। उसके बाद हाथों को सेनिटाइज किया जा रहा था। इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।
जिगर कालोनी चौराहा से बंद कर दिया रास्ता
चक्कर की मिलक स्थित सदर ब्लाक कार्यालय पर नामांकन के लिए जाने वाले प्रत्याशियों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ा। पुलिस ने सुरक्षा के चलते जिगर कालोनी चौराहा से ब्लाक कार्यालय जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे। प्रशासन की ओर से जिगर कालोनी चौराहा स्थित टाईट्स कालेज में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किग की व्यवस्था की गई थी। जो प्रत्याशी भी नामांकन के लिए आ रहे थे, वो चार पहिया व दो पहिया वाहन कालेज की पार्किग में ही लगा रहे थे। इसके बाद प्रत्याशी को जिगर कालोनी चौराहा से ब्लाक कार्यालय तक पैदल ही जाना पड़ रहा था।
भीड़ की वजह से हुई धक्का-मुक्की
नामांकन कराने वालों की भीड़ इतनी थी कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। कलेक्ट्रेट पर तो कई घंटे तक कतारें लगी रहीं। लेकिन, ब्लाकों का बुरा हाल था। कई प्रत्याशी तो नामांकन दाखिल कराने के लिए सिफारिशें करा रहे थे। लेकिन, किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसके चलते कुछ लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
