रामनगर: स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार घंटे में पाया काबू
रामनगर, अमृत विचार। चिलकिया क्षेत्र में स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। गुरुवार देर रात 12 बजे नेशनल हाइवे स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। …
रामनगर, अमृत विचार। चिलकिया क्षेत्र में स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। गुरुवार देर रात 12 बजे नेशनल हाइवे स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग ने फेक्ट्री के काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री में रात की ड्यूटी में काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया। तुरन्त फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। सूचना पर फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुँच गए।लेकिन आग काफी फैलने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आने लगी तो तत्काल मौके पर दो ओर दमकल वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचे।
आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी मशकत्त करनी पड़ी। इस दौरान आग की काफी ऊंची लपटें उठ रही थी। चार घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये की लकड़ी जलने का अंदेशा है।