बरेली: चुनावी रंजिश में पोल्ट्री फार्म में लगाई आग, दर्जनों मुर्गे जलकर मरे
बरेली, अमृत विचार। पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दर्जनों मुर्गे जिंदा जलकर मर गए। पोल्ट्री फार्म मालिक ने चुनाव की रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की …
बरेली, अमृत विचार। पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दर्जनों मुर्गे जिंदा जलकर मर गए। पोल्ट्री फार्म मालिक ने चुनाव की रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर धिमरी गांव निवासी युनूस अली ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में उन्होंने पुराने प्रत्याशी को लड़ाया था। मतगणना में उनका प्रत्याशी जीत गया। आरोप है कि इसके बाद से ही गांव के कुछ लोग रंजिश मानने लगे। आरोप है कि राजिनैतिक दुश्मनी के चलते बुधवार रात गांव के बाहर बने उनके पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी।
आग की चपेट में आकर दर्जनों मुर्गे जलकर मर गए। लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने किसी तरह उस पर काबू पाया। इससे पोल्ट्री फार्म में मौजूद बकरे और बकरियां भी उसकी चपेट में आ जाते। पीड़ित ने इस मामले में अहलादपुर चौकी और इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है।
हारे प्रत्याशी के समर्थक के घर के सामने फोड़े पटाखे
पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी के समर्थक के घर के सामने विजेता प्रधान के समर्थकों के विजयी जुलूस निकालकर पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच प्रधान समर्थकों ने हमला बोल दिया जिसमें परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। सीबीगंज थाना क्षेत्र के सहसिया हुसैनपुर गांव निवासी घायल विमल ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान का चुनाव संजीव को लड़ाया था। संजीव हार गए और सर्वेश जीत गए। सर्वेश के समर्थक जानबूझकर विमल के घर के सामने जुलूस निकालकर पटाखे फोड़ने लगे। इससे घर में बंधी गाय कूदने लगीं। इसका विमल ने विरोध किया। आरोप है कि सर्वेश के समर्थक राकेश, तेजपाल, राजीव, आदेश, रामप्रकाश ने घर में घुसकर हमला कर दिया जिसमें मुन्नालाल, विमल, रामकिशोर, रवि और शिखा घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी मकान छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।
प्रधानी चुनाव हारने पर दबंगों ने की फायरिंग
प्रधानी का चुनाव जीते हुये विजय प्रत्याशी के भतीजे पर दबंगों ने हमला कर दिया। इज्जतनगर के कलारी निवासी शाकिब ने बताया कि उनके गांव से उनके ताऊ मुकद्दर अली ने प्रधानी का चुनाव जीता है। जिसके बाद से प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले रहीम खां रंजिश मान रहे है। पीड़ित ने बताया कि 4 मई को वह अपने घर का कुछ सामान लेकर दुकान से घर जा रहा था। इसी दौरान घर के पास ही पीछे से रहीम खां, तसलीम खां, फरद खां, जुवैर खां ने आकर गालियां देते हुये मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली जब वह घर पहुंचा तो दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। पीड़ित ने फिर से पुलिस से शिकायत की लेकिन ने फायरिंग की बात को झूठा बता दिया।
