यूपी के इस जिले में प्रधान के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ग्राम पंचायत का चुनाव जीतने वाले प्रधान के समर्थकों ने चुनाव आयोग के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई। उन्होंने न केवल नियमों की अवहेलना करते हुए जश्न मनाया बल्कि पकिस्तान के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया। …
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ग्राम पंचायत का चुनाव जीतने वाले प्रधान के समर्थकों ने चुनाव आयोग के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई। उन्होंने न केवल नियमों की अवहेलना करते हुए जश्न मनाया बल्कि पकिस्तान के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है ये पूरा मामला
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुने जा रहे हैं। यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। जांच पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो जिले के थानगांव थाना क्षेत्र के बलौता गांव का है।
सूत्र बताते हैं कि यहां से प्रधान पद प्रत्याशी असलम चुनाव जीता है। लोग इसके समर्थन में जश्न मनाते हुए रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने भी इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उच्चाधिकारियों ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिसके चलते पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष थानगांव अनिल कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो में जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
