भवाली: दूरस्थ क्षेत्रों में अभी और लड़ी जानी है कोरोना के खिलाफ जंग, पढ़िए पूरी खबर…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भवाली, अमृत विचार। कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, लेकिन अभी तमाम ऐसे दूरस्थ क्षेत्र बाकी रह गए हैं जहां कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी लड़ी जानी है। इसको लेकर आज ब्लाक सभागार में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और तय किया गया कि जल्द ही इन इलाकों में भी कोरोना के खिलाफ …

भवाली, अमृत विचार। कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, लेकिन अभी तमाम ऐसे दूरस्थ क्षेत्र बाकी रह गए हैं जहां कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी लड़ी जानी है। इसको लेकर आज ब्लाक सभागार में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और तय किया गया कि जल्द ही इन इलाकों में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।

कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में आयाजित किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी, मनरेगा के कर्मचारी, बीडीसी मेम्बर व ग्राम प्रधानों ने क्षेत्रों की समस्यायें प्रमुखता से रखी। जिस पर ब्लाक प्रमुख द्वारा गंभीर विचार किया गया। उन्होंने सैनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क वितरण आदि कार्यों के विस्तृत कार्य पर सन्तोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि कुछ दूरस्थ क्षेत्रों में यह कार्य रह गया है, उसे भी जल्द पूरा करवाया जायेगा। कोरोना महामारी को हमे कंधे से कंधा मिलाकर हराना होगा। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस बैठक में प्रदीप कुमार, नवीन क्वीरा, कमल जोशी, दुर्गादत्त पलड़िया, नीरज जोशी, प्रेम कुल्याल, विपिन जन्तवाल, लक्ष्मण गंगोला, मुकेश पलड़िया आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार