देहरादून: जानिए कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ हरक सिंह रावत ने क्यों खोला मोर्चा ?
देहरादून, अमृत विचार। संनिर्माण कर्मकार बोर्ड में हुए घपले घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई तो कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का मामला पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल का है। जिसमें उनके द्वारा 50 करोड़ की स्वीकृति दी गई …
देहरादून, अमृत विचार। संनिर्माण कर्मकार बोर्ड में हुए घपले घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई तो कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का मामला पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल का है। जिसमें उनके द्वारा 50 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी, यदि बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीबीआई जांच कराना चाहते हैं तो मैं खुद इस बात को स्पष्ट करें। यदि शमशेर सिंह सत्याल पूर्व मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच कराना चाहते हैं तो खुद इस बात को स्पष्ट करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें अपने ही सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के खिलाफ इस तरीके की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। बता दें कि सत्याल जांच के बहाने हरक पर निशाना साध रहे थे, लेकिन हरक ने उनके ही खिलाफ मोर्चा खोल अब त्रिवेंद्र सिंह के कार्यकाल होने की दुहाई देकर बात उनकी तरफ घुमा दी है।
