बदायूं: लोहे की रॉड और ईंट-पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उझानी/बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में पति ने घर में सो रही पत्नी पर रॉड से वार कर व ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके सूचना दी। पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। मायके पक्ष ने …

उझानी/बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में पति ने घर में सो रही पत्नी पर रॉड से वार कर व ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके सूचना दी। पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोपी पहले भी पत्नी की हत्या की कोशिश कर चुका है।

थाना उसहैत के गांव रैपुरा निवासी सोनवती (24) उर्फ सोनी पुत्री मोरपाल की शादी थाना उझानी क्षेत्र के गांव अमीरगंज निवासी जसवीर पुत्र शिव सराय से 2015 में हुई थी। पति शुरू से ही विवाद करता था। पिता न होने और परिवार की स्थिति सही न होने की वजह से सोनवती उत्पीड़न सह लेती थी। मंगलवार रात घर में सो रही सोनवती पर पति ने रॉड से वार किए। साथ ही ईंट-पत्थर से सिर कुचल दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद ही पीआरबी 112 को फोन करके हत्या की जानकारी।

पीआरबी के सिपाहियों ने थाने को अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह, कछला चौकी इंचार्ज रजनीश यादव मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ गजेंद्र श्रोत्रिय भी गांव पहुंचे और निरीक्षण किया। मायके के लोग भी पहुंच गए। मृतका की मां अनीता देवी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही जसवीर, उसका देवर धर्मेंद्र, सास सुशीला दहेज की मांग कर रहे थे। प्रताड़ित करते थे। इसहलिए हत्या कर दी गई।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मां की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका की सास और देवर उसे मंगलवार को मायके से बुलाकर लाए थे। वे शाम पांच बजे गांव पहुंचे थे। रुद्रपुर में परचून की दुकान चलाने वाला पति भी कुछ समय के बाद घर आया था। रात में किसी समय महिला की हत्या कर दी गई।

संबंधित समाचार