बरेली: सोते रहे अधिकारी, उपभोक्ता चलाते रहे एसी कूलर, बकाया पहुंच गया 11 अरब रुपए
इसे डाक और शाहजहांपुर संस्करण में लगवा दें- वेब पर 1 बजे बरेली, आसिफ अंसारी। गर्मी में एसी, कूलर और सर्दी में हीटर जलाकर राहत पाने वाले उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करने को लेकर गंभीर नहीं है। उपभोक्ताओं की लापरवाही का विद्युत अधिकारी भी खूब फायदा उठा रहे हैं। अधिकारी बिल वसूल कराने को लेकर …
इसे डाक और शाहजहांपुर संस्करण में लगवा दें- वेब पर 1 बजे
बरेली, आसिफ अंसारी। गर्मी में एसी, कूलर और सर्दी में हीटर जलाकर राहत पाने वाले उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करने को लेकर गंभीर नहीं है। उपभोक्ताओं की लापरवाही का विद्युत अधिकारी भी खूब फायदा उठा रहे हैं। अधिकारी बिल वसूल कराने को लेकर सिर्फ कागजी कार्रवाई करते रहते हैं। जिन बकायेदारों पर लाखों का बिल होता है, उनसे साठगांठ कर मामला लंबित कर देते हैं। यहीं कारण है कि पिछले पांच साल से बरेली मंडल में विद्युत बिल की वसूली नहीं हो पा रही है और करीब 5.50 लाख उपभोक्ताओं पर 11 अरब रुपए का विद्युत बिल बकाया हो गया। इसमें बरेली जनपद में सर्वाधिक बकाया है।
चीफ इंजीनियर के बैठने के बावजूद अधिकारी बिल वसूली को लेकर ठोस रणनीति नहीं बनाते हैं। हालांकि अब विद्युत निगम को घाटे से उबारने के लिए अधिकारियों ने कार्रवाई करने की रणनीति बनायी है। विद्युत के बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनके खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू भी कर दी है। बिल जमा न करने वालों में हजारों की संख्या में ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली का कनेक्शन लेने के बाद विद्युत विभाग की ओर देखा तक नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर करीब चार अरब रुपये का बिजली बिल बकाया है।
मध्यांचल विद्युत निगम के बरेली जोन के तहत 4 जिले आते हैं। इसमें से 20 डिवीजन के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जाती है लेकिन उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल तो भरपूर कर रहे हैं मगर उसका बिल जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। बदायूं जिले में करीब 1.43 लाख बकाएदारों ने कनेक्शन लगने के बाद अभी तक बिजली बिल जमा नहीं किया। इन पर करीब 3.44 अरब रुपये बकाया है।
पीलीभीत जिले में लगभग 75 हजार लोगों पर करीब सवा अरब रुपये और शाहजहांपुर में 1.59 लाख लोगों पर लगभग 3.12 अरब रुपये का बिजली बिल अब तक बकाया है। मंडल में कनेक्शन लगने के बाद से अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। 11 जून तक 44,646 लोगों के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए गए हैं। कनेक्शन काटने में सबसे आगे बदायूं रहा है। यहां करीब 15 हजार बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
बरेली मंडल के मुख्य अभियंता तारिक मतीन ने बताया कि लंबे समये से बिजली बिल बकाया रखने वाले या अभी तक कभी बिल जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
1 लाख से अधिक बकाया बिल वालों पर होगी कार्रवाई
जिले में शहर से लेकर देहात तक के उपभोक्ताओं की सूची बनाकर उनमें एक-एक लाख से अधिक बिजली के बकाया वाले उपभोक्ताओं की सूची बनाकर उनकी पहचान की जा रही है। नोटिस देने के बाद अगर उपभोक्ता ने बिल जमा नहीं किया तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसकी जानकारी होने के बाद बिजली बिल के बड़े बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
स्मार्ट मीटर वालों के ऑनलाइन कट रहे कनेक्शन
कोरोना काल के बाद विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत पूरे शहर में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें बकाया बिल जमा करने का समय दिया। जिसमें से शहर में करीब 54 हजार वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं में से 5 हजार उपभोक्ताओं ने अपना बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया। जिसके बाद विभाग द्वारा दिए गए समय पर बिल जमा न होने पर उनके कनेक्शन ऑनलाइन ही काट दिए गए।
बिजली चोरी पर भी लगाया जाएगा अंकुश
बकाया बिल वसूली के साथ ही विद्युत निगम के पास अब बिजली चोरी रोकना भी एक बड़ी चुनौती है। शहर से लेकर देहात तक में बिजली चोरी होने से लोकल फाल्ट की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। अब अधिकारी बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम के साथ खाका तैयार करने के बाद जल्द उनके खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं।
