लॉकडाउन में बना रिश्ता, 4 महीने बाद टूटा, मेहरीन पीरजादा ने बताई वजह
मुंबई। तमिल और तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा ने अपने मंगेतर संग सगाई तोड़ दी है। इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से किया है। अपने पोस्ट में मेहरीन ने बताया है कि अब उनका भव्य बिश्नोई और उनके परिवार संग कोई रिश्ता नहीं बचा है। उन्होनें इस साल 12 मार्च …
मुंबई। तमिल और तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा ने अपने मंगेतर संग सगाई तोड़ दी है। इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से किया है। अपने पोस्ट में मेहरीन ने बताया है कि अब उनका भव्य बिश्नोई और उनके परिवार संग कोई रिश्ता नहीं बचा है।

उन्होनें इस साल 12 मार्च को हरियाणा के पॉलिटिशियन भव्य बिश्नोई से जयपुर में सगाई की थी। यह सगाई एक भव्य सेरेमनी में हुई थी, जिसे दोनों के परिवार शामिल हुए थे। मेहरीन पीरजादा ने एक बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने और भव्य ने अपनी सगाई क्यों तोड़ी।

अभिनेत्री ने लिखा, ‘भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई को तोड़ने और शादी ना करने का फैसला किया है। यह फैसला हम दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से लिया है। अपने मन में सम्मान रखते हुए मैं कहना चाहती हूं कि अब भव्य, उनके परिवार और दोस्तों से मेरा कोई कनेक्शन नहीं है।’

मेहरीन ने आगे लिखा, ‘मैं अपनी सगाई को लेकर यही बयान दे रही हूं और उम्मीद है कि सभी हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे क्योंकि यह एक प्राइवेट मसला है। मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं और अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स में बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए मेहनत कर रही हूं।’

वहीं भव्य बिश्नोई ने बयान जारी कर लिखा, ‘दो दिन पहले मैंने और मेहरीन ने साथ मिलकर अपनी सगाई को तोड़ने का फैसला किया था। इसका कारण हमारे विचारों और वैल्यू का अलग-अलग होना है। मैं इस रिश्ते को छोड़कर सिर उठाकर जा रहा हूं क्योंकि मैं जाता हूं कि मैंने मेहरीन और उनके परिवार को प्यार देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे इस रिश्ते के टूटने पर कोई पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ज्यादा ही अच्छे थे, और किस्मत को कुछ और कुछ और ही मंजूर था। वो लोग जो मेरे और मेरे परिवार के बारे में गलत खबरें फैला रहे हैं, मैं उन्हें कोई सफाई देना नहीं चाहता।’
भव्य ने यह भी कहा कि ‘अगर आपके झूठ मेरे सामने आए तो मैं उनके लिए निजी और कानूनी तौर पर आप ही को जिम्मेदार मानूंगा। मैं और मेरा परिवार ईमानदारी से रहते हैं और महिलाओं की सबसे ज्यादा इज्जत करते हैं। अगर आपको दूसरों के नाम पर कीचड़ उछालना पसंद है तो कृपया अपना इलाज करवाइए।’

इस साल की शुरुआत में मेहरीन पीरजादा ने मीडिया को बताया था कि भव्य बिश्नोई ने आखिर उन्हें कैसे प्रपोज किया था. मेहरीन और भव्य साथ में अंडमान की ट्रिप पर गए थे. ऐसे में मेहरीन के स्कूबा डाइविंग कोर्स के बीच भव्य ने उन्हें अंडरवाटर प्रपोज किया था।

मेहरीन पीरजादा ने कहा था, ‘भव्य बिश्नोई ने मुझे अंडरवाटर प्रपोज किया. मैंने कभी ऐसा कुछ होने की कल्पना नहीं की थी। भव्य ने एक नी पर बैठकर मुझे प्रपोज किया और यह सब पानी के अंदर हुआ।’ मेहरीन और भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। हालांकि अब यह शादी नहीं होगी।
