लॉकडाउन में बना रिश्ता, 4 महीने बाद टूटा, मेहरीन पीरजादा ने बताई वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। तमिल और तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा ने अपने मंगेतर संग सगाई तोड़ दी है। इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से किया है। अपने पोस्ट में मेहरीन ने बताया है कि अब उनका भव्य बिश्नोई और उनके परिवार संग कोई रिश्ता नहीं बचा है। उन्होनें इस साल 12 मार्च …

मुंबई। तमिल और तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा ने अपने मंगेतर संग सगाई तोड़ दी है। इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से किया है। अपने पोस्ट में मेहरीन ने बताया है कि अब उनका भव्य बिश्नोई और उनके परिवार संग कोई रिश्ता नहीं बचा है।

Telugu actress Mehreen Pirzada breaks off engagement with politician Bhavya  Bishnoi, says 'decision taken amicably'

उन्होनें इस साल 12 मार्च को हरियाणा के पॉलिटिशियन भव्य बिश्नोई से जयपुर में सगाई की थी। यह सगाई एक भव्य सेरेमनी में हुई थी, जिसे दोनों के परिवार शामिल हुए थे। मेहरीन पीरजादा ने एक बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने और भव्य ने अपनी सगाई क्यों तोड़ी।

मशहूर अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा ने कांग्रेस नेता के साथ की सगाई | actress Mehreen  Pirzada gets engaged to congress leader Bhavya Bishnoi in Jaipur - Hindi  Oneindia

अभिनेत्री ने लिखा, ‘भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई को तोड़ने और शादी ना करने का फैसला किया है। यह फैसला हम दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से लिया है। अपने मन में सम्मान रखते हुए मैं कहना चाहती हूं कि अब भव्य, उनके परिवार और दोस्तों से मेरा कोई कनेक्शन नहीं है।’

Mehreen Pirzada Got Engaged With Bhavya Bishnoi | मेहरीन पीरजादा ने भव्य  बिश्नोई संग की सगाई

मेहरीन ने आगे लिखा, ‘मैं अपनी सगाई को लेकर यही बयान दे रही हूं और उम्मीद है कि सभी हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे क्योंकि यह एक प्राइवेट मसला है। मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं और अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स में बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए मेहनत कर रही हूं।’

Mehreen Pirzada Bhavya Bishnoi Pre-wedding: Mehreen Pirzada Engaged With  Congress Leader Bhavya Bishnoi, See Pictures Of Engagement Ceremony | In  Pics: मशहूर अभिनेत्री मेहरान पीरजादा ने कांग्रेस नेता के साथ ...

वहीं भव्य बिश्नोई ने बयान जारी कर लिखा, ‘दो दिन पहले मैंने और मेहरीन ने साथ मिलकर अपनी सगाई को तोड़ने का फैसला किया था। इसका कारण हमारे विचारों और वैल्यू का अलग-अलग होना है। मैं इस रिश्ते को छोड़कर सिर उठाकर जा रहा हूं क्योंकि मैं जाता हूं कि मैंने मेहरीन और उनके परिवार को प्यार देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

अभिनेता मेहरीन पीरजादा, राजनेता भव्य बिश्नोई ने सगाई तोड़ दी - Hindi newsTV

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे इस रिश्ते के टूटने पर कोई पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ज्यादा ही अच्छे थे, और किस्मत को कुछ और कुछ और ही मंजूर था। वो लोग जो मेरे और मेरे परिवार के बारे में गलत खबरें फैला रहे हैं, मैं उन्हें कोई सफाई देना नहीं चाहता।’

mehreen pirzada – Page3Buzz

भव्य ने यह भी कहा कि ‘अगर आपके झूठ मेरे सामने आए तो मैं उनके लिए निजी और कानूनी तौर पर आप ही को जिम्मेदार मानूंगा। मैं और मेरा परिवार ईमानदारी से रहते हैं और महिलाओं की सबसे ज्यादा इज्जत करते हैं। अगर आपको दूसरों के नाम पर कीचड़ उछालना पसंद है तो कृपया अपना इलाज करवाइए।’

कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और महरीन पीरजादा की सगाई टूटी, महरीन ने  खुद किया पोस्ट - चौपाल TV

इस साल की शुरुआत में मेहरीन पीरजादा ने मीडिया को बताया था कि भव्य बिश्नोई ने आखिर उन्हें कैसे प्रपोज किया था. मेहरीन और भव्य साथ में अंडमान की ट्रिप पर गए थे. ऐसे में मेहरीन के स्कूबा डाइविंग कोर्स के बीच भव्य ने उन्हें अंडरवाटर प्रपोज किया था।

कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई संग हुई तेलुगू एक्ट्रेस Mehreen Pirzada की सगाई,  अनुष्का शर्मा संग कर चुकी हैं काम

मेहरीन पीरजादा ने कहा था, ‘भव्य बिश्नोई ने मुझे अंडरवाटर प्रपोज किया. मैंने कभी ऐसा कुछ होने की कल्पना नहीं की थी। भव्य ने एक नी पर बैठकर मुझे प्रपोज किया और यह सब पानी के अंदर हुआ।’ मेहरीन और भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। हालांकि अब यह शादी नहीं होगी।

संबंधित समाचार