हल्द्वानी: वन अधिकारी अब घर बैठे मोबाइल पर देख सकेंगे जंगल की हलचल
अंकुर शर्मा, हल्द्वानी। वन विभाग ने पहली बार ऊधमसिंह नगर में उप्र बॉर्डर से सटे जंगलों में ऑनलाइन कैमरा लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से वन अफसर दफ्तर या घर बैठे ही मोबाइल के जरिए जंगलों में हो रही हर हलचल की निगरानी कर सकते हैं। इन कैमरों की यह खासियत है कि ये …
अंकुर शर्मा, हल्द्वानी। वन विभाग ने पहली बार ऊधमसिंह नगर में उप्र बॉर्डर से सटे जंगलों में ऑनलाइन कैमरा लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से वन अफसर दफ्तर या घर बैठे ही मोबाइल के जरिए जंगलों में हो रही हर हलचल की निगरानी कर सकते हैं। इन कैमरों की यह खासियत है कि ये सैटेलाइट से जुड़े रहते हैं।
तराई पूर्वी वन डिविजन नैनीताल से ऊधमसिंह नगर तक 82,489 हेक्टेयर जंगल में फैली हुई है। खटीमा की सुरई रेंज में तादाद में बाघ और कछुए हैं। उप्र से सटा होने की वजह से शिकारियों की घुसपैठ का खतरा रहता है। जंगल में 24 घंटे गश्त भी नहीं की जा सकती है। इसलिए वन विभाग ने सुरई रेंज के जंगल में संवेदनशील इलाकों में पांच ऑनलाइन कैमरा लगाए हैं। इन कैमरों को स्टील्थ कैमरा भी कहते हैं। इन कैमरों को तकरीबन 15 फिट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है, ताकि एक कैमरे से ज्यादा से ज्यादा जंगल का इलाका कवर हो सके। इनकी एक खूबी यह है कि ये कैमरे ऑनलाइन होते हैं। डीएफओ, एसडीओ घर या दफ्तर में बैठकर कभी भी जंगल की निगरानी कर सकते हैं।
वन्यजीवों के शिकार रोकने के लिए खटीमा में उप्र बॉर्डर से सटे जंगलों में पांच ऑनलाइन कैमरे लगाए हैं। इससे मोबाइल में ही जंगल की निगरानी हो सकती है। इस तरह वन कर्मचारियों की गश्त और जंगल में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
= संदीप कुमार, डीएफओ तराई पूर्वी वन डिविजन, हल्द्वानी
