उत्तराखंड में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी दस्तक, एक मरीज संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी का सबसे खतरनाक माने जाने वाला डेल्टा प्लस वेरिएंट दस्तक दे चुका है। प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक मरीज पाया गया है। इससे स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी बुधवार को मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान …

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी का सबसे खतरनाक माने जाने वाला डेल्टा प्लस वेरिएंट दस्तक दे चुका है। प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक मरीज पाया गया है। इससे स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी बुधवार को मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अगुवाई वाली खंडपीठ को दी गयी।

इस दौरान अदालत में कोविड महामारी से जुड़ी विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। श्री नेगी ने बताया कि अभी तक 521 नमूने जांच के लिये नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) भेजे जा गये हैं। इनमें से 144 में डेल्टा वेरिएंट एवं एक में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। डेल्टा प्लस वेरिएंट का मरीज उधमसिंह नगर जनपद में पाया गया है। इससे स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। विभाग की ओर से सुरक्षा के लिहाज से सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैै और मरीज के परिजनों एवं अन्य लोगों के नमूने एकत्र कर जांच के लिये भेज दिये गये हैं।

अदालत ने सुनवाई के दौरान यह भी चिंता जताई कि सप्ताह के अंत में जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का कारण न बन जाये। अदालत में यह तथ्य भी सामने आया कि पर्यटकों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिये अदालत ने पर्यटकों की भीड़ पर लगाम लगाने और सरकार को लाकडाउन में सप्ताहांत में दी गयी छूट की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं।

संबंधित समाचार