‘विक्रम वेधा’ में सैफ के साथ नजर आएंगे रितिक रोशन, जानें कब होगी रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान तमिल ब्लॉकबस्टर ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्मनिर्माताओं की इस फिल्म को अगले साल सितंबर में रिलीज करने की योजना है। यह मूल फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें दक्षिण के कलाकार आर माधवन और विजय सेतुपति नजर …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान तमिल ब्लॉकबस्टर ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्मनिर्माताओं की इस फिल्म को अगले साल सितंबर में रिलीज करने की योजना है। यह मूल फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें दक्षिण के कलाकार आर माधवन और विजय सेतुपति नजर आए थे।
इस फिल्म को हिंदी में नीरज पांडे बना रहे हैं। फिल्म के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है और इसे 30 सितंबर, 2022 को रिलीज करने पर विचार किया जा रहा।