बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में बस अड्डा बनाने का रास्ता साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास और फरीदपुर के बाद अब फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज बस अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है। सिंचाई विभाग की जमीन पर प्रस्तावित बस अड्डे के लिए जमीन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को स्थानांतरित हो गई है। सिंचाई विभाग की चार हजार स्क्वायर मीटर की जमीन पर …

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास और फरीदपुर के बाद अब फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज बस अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है। सिंचाई विभाग की जमीन पर प्रस्तावित बस अड्डे के लिए जमीन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को स्थानांतरित हो गई है। सिंचाई विभाग की चार हजार स्क्वायर मीटर की जमीन पर बस अड्डा बनना है। जल्द ही अधिकारी स्टीमेंट बनाकर शासन को भेजेंग। राशि जारी होते ही काम शुरू कराया जाएगा।

जिले में सेटेलाइट और पुराना रोडवेज बस अड्डे के बाद फरीदपुर मिनी बाईपास और मीरगंज में रोडवेज बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। उसके बाद मिनी बाईपास पर केन्द्रीय कारगार और फरीदुपर में रोडेवज बस अड्डा बनाने के लिए जमीन का चयन हो गया था।

पहले बस अड्डा मीरगंज में प्रस्तावित था लेकिन यहां जगह न मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाए जाने की संस्तुति शासन से मिली। वैसे तो जमीन की नाप आदि पूर्व में ही की जा चुकी थी लेकिन अब तक जमीन का स्थानांतरण नहीं किया गया था। अब सिंचाई विभाग की इस जमीन को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नाम स्थानांतरित कर दिया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बरेली रीजन आरके त्रिपाठी ने बताया कि शासन से जमीन स्थानांतरण का जिओ जारी हो गया था। जानकारी मिली है कि विभाग को जमीन स्थानांतरित कर दी गई है। निर्माणदायी संस्था नामित होने के साथ ही ड्राइंग व प्रोजेक्ट कास्ट आदि बनाकर शासन को जल्द भेजा जाएगा, जिसकी स्वीकृति मिलते ही बस अड्डे का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

संबंधित समाचार