बरेली: हमले की झूठी कहानी गढ़ने वाला पूर्व भाजपा नेता गया जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रंजिशन दूसरे को फंसाने के लिए पूर्व भजपा नेता ने दोस्तों के साथ पहले तो फर्जी आईडी बनाकर उसमें मुख्यमंत्री के लिए अभद्र पोस्ट डालकर उस पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब फिर दोस्तों को पांच हजार रुपये देकर खुद पर गोली चलाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जानलेवा हमले की …

बरेली, अमृत विचार। रंजिशन दूसरे को फंसाने के लिए पूर्व भजपा नेता ने दोस्तों के साथ पहले तो फर्जी आईडी बनाकर उसमें मुख्यमंत्री के लिए अभद्र पोस्ट डालकर उस पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब फिर दोस्तों को पांच हजार रुपये देकर खुद पर गोली चलाने का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की तो पता चला की सभी अरोप फर्जी हैं। इसके बाद पुलिस ने नेता और उसके पांच अन्य साथियों के साथ जेल भेज दिया। सोमवार को पुलिस ऑफिस में हुई प्रेसवर्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने बताया कि रोहली टोला के रहने वाला शारिक पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष है। कुछ दिनों पहले बारादरी पुलिस को सौंपी शिकायत में शारिक ने बताया था कि कासिब सकलैनी के नाम के युवक ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के लिए अभद्र पोस्ट किया गया। इस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इसके बाद 28 जून की रात फिर शिकायत की कासिब और उसके भाई नदीम ने साथियों के साथ उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए गोली चला दी। उसके हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला की आरोपियों के एक रिश्तेदार ने शारिक और उसके भाई आरिफ पर पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें शारिक निर्दोष पाया गया था।

इस बात की रंजिश और मुकदमें में समझौते के लिए ही आरिफ ने अपने दोस्त शहनवाज को 5000 रुपये देकर खुद पर हमला कराया था। पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि शारिक ने ही पीड़ित के रिश्तेदार का मोबाइल चुराकर दोस्त मो. सैफ और अमन अंसारी की मदद से आईडी बनाकर उसमें पोस्ट किया और फिर आईडी को डिलिट भी करवा दिया। जांच में सब तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को शारिक, उसके दोस्त बिष्णु शर्मा, बबलू, सैफ, अमन और शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

संबंधित समाचार