लखनऊ: आनलाइन क्लास के व्हाट्सेप ग्रुप में भेजी अश्लील तस्वीर, दर्ज हुआ केस
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय आनलाइन क्लास के दौरान व्हाट्सेप ग्रुप में अश्लील तस्वीर भेजने का मामला प्रकाश में आया है, इस मामले में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की ओर से हसनगंज कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गयी है। बताया जा रहा है कि शाम को व्हाट्सएप के माध्यम से चल रही क्लास में अभद्र व …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय आनलाइन क्लास के दौरान व्हाट्सेप ग्रुप में अश्लील तस्वीर भेजने का मामला प्रकाश में आया है, इस मामले में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की ओर से हसनगंज कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गयी है। बताया जा रहा है कि शाम को व्हाट्सएप के माध्यम से चल रही क्लास में अभद्र व अश्लील मैसेज भेजे गए। ग्रुप में जुड़े अराजक तत्व द्वारा फैकल्टी व स्टूडेंट को टारगेट करते हुए कुछ आपत्तिजनक मैसैज भी डाले गए।
ऑनलाइन क्लास के दौरान फैकल्टी व स्टूडेंट की मौजूदगी में हुई हरकत से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामला प्रॉक्टर व कुलपति तक पहुंचा।अब एफआईआर कराकर एक्शन लेने की बात कही जा रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन क्लास के लिए डेडिकेटेड पोर्टल होने की बात की जाती रही है। बावजूद इसके अभी भी कई डिपार्टमेंट में व्हाट्सएप के माध्यम से ही ऑनलाइन क्लास चल रही है। प्रकरण शनिवार शाम का है। प्राचीन इतिहास विभाग में असाइनमेंट से जुड़ा डिस्कशन चल रहा था।
इस बीच कई अभद्र मैसेज व वीडियो ग्रुप पर शेयर किए गए। हालांकि छात्रों का कहना है कि लगातार कुछ अराजक तत्व क्लास के दौरान के अभद्र भाषा,अश्लील व असहज चित्रों का मैसेज भेजते रहे हैं। बंधित विषय के फैकल्टी को इस बात की पूरी जानकारी भी है पर एक्शन न लिए जाने से अब हालात बदतर हो रहे है। शनिवार के प्रकरण के बाद छात्रों ने ट्वीटर के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से लेकर साइबर सेल पर भी शिकायत की,जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया। मामले में चीफ प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने हसन गंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायत की है।
