बरेली: पुलिस से बोला प्रेमी युगल, निकाह करा दो वर्ना हो जाएगी हत्या
बरेली, अमृत विचार। शादी में हुई एक मुलाकात में युवक और युवती को एक दूसरे से प्यार हो गया। परिजनों ने उनकी मोहब्बत को स्वीकार नहीं किया तो प्रेमी युगल साथ जीने मरने की कसम खाकर घर से भाग गए। इस पर दोनों के परिवार वालों ने निकाह कराने का आश्वासन देकर वापस बुला लिया। …
बरेली, अमृत विचार। शादी में हुई एक मुलाकात में युवक और युवती को एक दूसरे से प्यार हो गया। परिजनों ने उनकी मोहब्बत को स्वीकार नहीं किया तो प्रेमी युगल साथ जीने मरने की कसम खाकर घर से भाग गए। इस पर दोनों के परिवार वालों ने निकाह कराने का आश्वासन देकर वापस बुला लिया। इसके बाद परिजनों ने प्रेमी युगल पर जानलेवा हमले की कोशिश की।
परिजनों से किसी तरह बचकर दोनों ने थाने में शरण लेकर अपनी जान बचाई। बारादरी पुलिस ने प्रेमी युगल की बात सुनी और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। दोनों का कहना था कि पुलिस उनका निकाह करा दे। अगर वह घर गए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने देवरनिया की पुलिस को बुलाकर प्रेमी युगल को सौंप दिया।
देवरनिया के गुड्डू को वहां की युवती से एक साल पहले प्यार हो गया था। इसकी भनक जब उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और उन पर पहरा लगा दिया। इससे परेशान होकर प्रेमी युगल 20 दिन पहले गाजियाबाद भाग गए। गुड्डू ने बताया कि सोमवार को भाई को फोन कर परिवार का हाल जाना था।
भाई ने उसे भरोसा दिलाया कि लड़की के घर वालों से बात हो गई है। उनका कहना है कि वह लोग घर आ जाएं तो उनका निकाह करा दिया जाएगा। भाई की बात पर विश्वास कर प्रेमी युगल मंगलवार दोपहर शहदाना आ गए, जहां दोनों के परिजन पहले से ही मौजूद थे। दोनों के परिजनों ने उन्हें अपने साथ ले जाने का प्रयास किया लेकिन वे जान बचाकर वहां से भागकर थाना बारादरी पहुंच गए।
