हल्द्वानी: बुजुर्ग ने घर के बाहर खुद पर केरोसिन डाल लगाई आग
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बुजुर्ग ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने आग बुझाने के साथ ही बुजुर्ग को अस्पताल भर्ती कराया। हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार दोपहर रामपुर रोड, हिमालय फार्म निवासी लखवीर सिंह (70) ने घर के पास एक खंडहर में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बुजुर्ग ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने आग बुझाने के साथ ही बुजुर्ग को अस्पताल भर्ती कराया। हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार दोपहर रामपुर रोड, हिमालय फार्म निवासी लखवीर सिंह (70) ने घर के पास एक खंडहर में खुद पर केरोसिन छिटक कर आग लगा दी। पड़ोसियों ने आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग को देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और बुजुर्ग को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। पीड़ित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। आत्मघाती कदम उठाने का कारण क्या रहा, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित की हालत पर नजर रखने के साथ ही परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। बर्न वार्ड में भर्ती बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
