मुरादाबाद: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला व सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, एयरगन व कारतूस के साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पूरे जनपद में ऑन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला व सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, एयरगन व कारतूस के साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पूरे जनपद में ऑन डिमांड अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गन्ना भवन के पास सिविल लाइंस पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक उधर से गुजरे। पुलिस को देख उन्होंने बाइक मोड़ी और भागने लगे। इस दौरान बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इस पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुनीर, निवासी गली नंबर पांच, दौलतबाग, थाना नागफनी और सलमान, निवासी गली नंबर आठ, रहमत नगर, थाना कटघर बताए। तलाशी में उनके से दो तमंचे व तीन कारतूस मिले। सलमान ने बताया कि उसने यह तमंचा साढ़े चार हजार रुपये में नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दौलतबाग निवासी मुनीर से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने मुनीर को भी दबोच लिया।

पूछताछ में मुनीर ने बताया कि उसने उसे करूला निवासी शुएब से तीन हजार रुपये में खरीद कर साढ़े चार हजार रुपये में सलमान को बेचा था। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने मझोला पुलिस से संपर्क किया। सीओ सिविल लाइंस इंदू सिद्धार्थ के निर्देशन में टीम गठित की गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस धंधे में शामिल मुगलपुरा थाना क्षेत्र के अब्बासी वाली मस्जिद निवासी जीकन को भी दबोच लिया।

इसके बाद टीम ने जयंतीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में नई आबादी पेठे वाली गली में खाली पड़े मकान से मोहम्मद शुएब, निवासी करूला गली नंबर नौ, थाना कटघर को तमंचे बनाते रंगे हाथों दबोचा। पुलिस ने वहां से बड़ी मात्रा में बने-अधबने अवैध हथियार, उन्हें बनाने के उपकरण तथा कारतूस बरामद किए।

लाकडाउन में छूटी नौकरी तो तमंचे बनाने लगा फैक्ट्री का मुंशी
मोहम्मद शोएब एक फैक्ट्री में मुंशी की नौकरी करता था। लाकडाउन में नौकरी चली गई। उसने बताया कि काम नहीं मिला तो उसने अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री लगा डाली। वह खुद ही तमंचे व एयरगन बनाने लगा। अवैध शस्त्रों की सप्लाई के लिए उसने बाकायदा लड़के भी रख लिए। मुनीर, सलमान व जीकन उसके बनाए हथियारों की सप्लाई पूरे जनपद में करते थे।

यू ट्यूब से सीखा तमंचे बनाने का तरीका
अवैध हथियार बनाते पकड़े गए शोएब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने तमंचे बनाने का तरीका यू ट्यूब से सीखा था। वह उस पर तमंचे बनाने के वीडियो देखते हुए इन्हें बनाता था। मात्र सात महीने में ही वह इसमें पूरी तरह पारंगत हो गया। हालांकि एसएसपी सिटी का कहना है कि तमंचों की क्वालिटी देखने से उसकी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता। उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी है कि कोई मंझा हुआ कारीगर ही ऐसे हथियार बना सकता है।

मौके से मिले उपकरण
हथौड़ा, हथौड़ी, रेती, लोहा व लकड़ी काटने की आरी, कटर, नाल बनाने के लिए लोहे के 17 पाइप, तीन बनी हुई नाल, सात छोटी नाल, संडासी, प्लायर्स, 100 स्प्रिंग, रिंच व बोल्ट आदि।

बरामद किए गए अवैध हथियार
तमंचे  -315    बोर- 4
तमंचे -12       बोर -3
तमंचा -32      बोर -1
दो नाली बंदूक -1
एयरगन बड़ी -1
एयरगन छोटी -1
कारतूस -22   एमएम- 24
कारतूस -12   बोर -7
अधबने तमंचे- 3

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
सिविल लाइंस थाने की कैंप चौकी के प्रभारी कपिल कुमार, मझोला की जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, सिविल लाइंस, मोहम्मद फिरोज, मझोला, कांस्टेबल पवन कुमार सिविल लाइंस, कृष्ण कुमार, सादिक और अंकुल थाना मझोला

मौके से दोनाली बंदूक भी बरामद हुई, जिसका लाइसेंस मोहम्मद शोएब के नाम है। लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। चारों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस धंधे का सरगना शुएब वर्ष 2012 में गोकशी के आरोप में भी जेल गया था। उनके अनुसार अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। –आमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

संबंधित समाचार