हल्द्वानी: गौला बैराज से दस घंटे बाद हुई पानी की सप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते कुछ दिनों से बरसात की वजह से देर रात गौला बैराज में सिल्ट आ गई। इस वजह से देर रात 11 बजे सप्लाई बंद करने से 10 घंटे के लिए पेयजापूर्ति बाधित रही। इससे शहर की आधी आबादी प्रभावित रही। शुक्रवार को लगातार बारिश होने की वजह से गौला बैराज में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते कुछ दिनों से बरसात की वजह से देर रात गौला बैराज में सिल्ट आ गई। इस वजह से देर रात 11 बजे सप्लाई बंद करने से 10 घंटे के लिए पेयजापूर्ति बाधित रही। इससे शहर की आधी आबादी प्रभावित रही।

शुक्रवार को लगातार बारिश होने की वजह से गौला बैराज में सिल्ट आ गई। इससे क्षेत्र में शनिवार को आधी आबादी प्रभावित हो गई। सुबह जब लोगों के घरों में पानी नहीं आया तो लोग बड़े परेशान रहे। इससे अफरा तफरी में किसी ने घर में रखा पानी का इस्तेमाल किया तो किसी ने जल संस्थान से टैंकर भिजवाने की गुहार लगाई। वहीं पनचक्की चौराहे स्थित महेश्वरम बैंकेट हॉल के पास 300 एमएम की लाइन टूटने से पेयजलापूर्ति बाधित रही। इस वजह से करीब 35 हजार की आबादी की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।ॉ

यहां बार बार ठप हो रही पेयजल आपूर्ति की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया। जल संस्थान के अधिकारियों ने मौके की नजाकत को समझते हुए रात से ही वहां पर पेयजल लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। जिसे देर रात जलसंस्थान के अधिकारियों ने ठीक कर पानी की सप्लाई सुचारू की। जलसंस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि लाइन टूटने की वजह से लालडांठ, ऊंचापुल, बिठोरिया, दमुवाढूंगा समेत कई इलाके प्रभावित रहे।

रकसिया नाले की समस्या बरकरार
रकसिया नाले की समस्या बरकरार है। यहां बारिश के दिनों में पानी की बहाव तेज हो जाता है। जिसका जलसंस्थान की पेयजल लाइन पर भी पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने विगत दिनों यहां पेयजल लाइन को दुरस्त करने के लिए प्रस्ताव मांगा था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

संबंधित समाचार