बरेली: 12 राज्यों के 82 युवाओं ने लिया ऑनलाइन कुक्कुट प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) में शनिवार को 12 राज्यों के 82 युवाओं को दिए जा रहे कुक्कुट पालन के ऑनलाइन प्रशिक्षण का समापन हो गया। छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बीते सोमवार को हुई थी। संस्थान के निदेशक डा. एके तिवारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को संस्थान की ओर …

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) में शनिवार को 12 राज्यों के 82 युवाओं को दिए जा रहे कुक्कुट पालन के ऑनलाइन प्रशिक्षण का समापन हो गया। छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बीते सोमवार को हुई थी। संस्थान के निदेशक डा. एके तिवारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को संस्थान की ओर से कुक्कुट पालन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

संस्थान के अनुभवी वैज्ञानिकों से उपलब्ध विभिन्न कुक्कुट प्रजातियों की उत्पादन तकनीक का ज्ञान हासिल कर इसे आमदनी के स्त्रोत के रूप में अपनाने को लेकर भी विकल्प के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों की ओर से ब्रायलर, लेयर, टर्की, बटेर, गिनीफाउल पालन से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में समन्वयक प्रधान वैज्ञानिक डा. एमपी सागर ने मुख्य अतिथि सीएआरआइ निदेशक डा. एके तिवारी, मौजूद वैज्ञानिकों व युवाओं का स्वागत किया।

अमृत महोत्सव के तहत आयोजन
केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक व तकनीकी प्रसार अनुभाग के अध्यक्ष डा. एमपी सागर ने बताया कि ये कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ। ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, राजस्थान, असम के 82 युवाओं ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डा. राज नारायण, डा. जगबीर त्यागी, डा. एसके भांजा, डा.असीम विश्वास, डा. अभिषेक विश्वास, डा. गौतम कुल्लुरी आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार