Pollution Control: मेरठ में 15 साल पुरानी सीएनजी फिटेड गाड़ियों को चलाने पर बैन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। जिले में 15 साल पुरानी गाड़ी में सीएनजी किट लगवाकर उसकी उम्र 5 साल और बढ़ाने का सपना संजोने वाले लोगों को आरटीओ ने बड़ा झटका दिया है। अब ऐसी गाड़ियों में सीएनजी किट को मान्यता नहीं दी जाएगी। जिन गाड़ियों में पहले किट लगाई जा चुकी है, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके …

मेरठ। जिले में 15 साल पुरानी गाड़ी में सीएनजी किट लगवाकर उसकी उम्र 5 साल और बढ़ाने का सपना संजोने वाले लोगों को आरटीओ ने बड़ा झटका दिया है। अब ऐसी गाड़ियों में सीएनजी किट को मान्यता नहीं दी जाएगी। जिन गाड़ियों में पहले किट लगाई जा चुकी है, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जल्द ही ऐसी गाड़ियों के मालिकों को नोटिस भेजी जाएंगी। मेरठ आरटीओ की ओर से इस बार सख्त आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई होगी।

बता दें कि फी लोगों ने गाड़ियों की उम्र 15 साल से बढ़ाकर 20 साल करने के लिए सीएनजी किट लगवा ली थी। आरटीओ के जरिए आरसी पर सीएनजी किट की मान्यता भी ले ली थी। अब आरटीओ हिमेश तिवारी ने 15 साल पुरानी गाड़ी पर सीएनजी किट की मान्यता पर रोक लगा दी है। सीएनजी फिट गाड़ियों की चेकिंग के लिए कहा है।

पढ़ें: मेरठ: राजस्नेह ग्रुप के निदेशकों के घर-प्रतिष्ठान पर CBI का छापा, 4 जगहों पर एक साथ पहुंची टीम

पैसेंजर टैक्स ऑफिसर सुधीर सिंह का कहना है कि 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन के एनसीआर में चलने पर एनजीटी ने प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने कहा कि 10 साल पुरानी प्राइवेट डीजल गाड़ियां की संख्या 12788 है और व्यावसायिक डीजल वाहन 10069 हैं। जबकि 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन प्राइवेट 120902 हैं।

वहीं, सीएनजी वेकिल्स प्राइवेट 2144 हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पुराने डीजल व्हीकल्स और 15 साल पुराने पेट्रोल व्हीकल्स एनसीआर में फर्राटा नहीं भर सकते हैं। इसके अलावा मेरठ में सीएनजी चालित पंजीकृत वाहनों की संख्या करीब 5 हजार हैं। इनमें करीब 2 हजार वे गाड़ी हैं, जिनमें रेट्रोफिटमेंट सेंटर से सीएनजी किट लगावाई गई है।

संबंधित समाचार