लखनऊ: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सुबह शौच करने गए थे मासूम
लखनऊ। मऊ के कोबागंज कस्बे में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे ने बच्चों के परिवार वालों को तोड़ कर रख दिया। इनमें से दो बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे। पुलिस को खबर मिलते ही वो मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के …
लखनऊ। मऊ के कोबागंज कस्बे में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे ने बच्चों के परिवार वालों को तोड़ कर रख दिया। इनमें से दो बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे। पुलिस को खबर मिलते ही वो मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। हादसे के बाद इलाके में गड़कंप मच गई। तीनों बच्चे सुबह शौच के लिए एक साथ गांव के बाहर आए थे। सुबह का समय और गांव के बाहर की घटना होने के चलते बच्चों की आवाज कोई सुन नहीं सका और यह हादसा हो गया।
कोपागंज थानाध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7 बजे यूसुफपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास हुआ। बच्चों की पहचान चकरा के रहने वाले 4 साल के अरुण, यूसुफपुर कोपागंज के रहनेवाले 6 साल के शुभम और बलिया जिले के करनी गांव के रहने वाले 3 साल के अनीश के रूप में हुई।
