बरेली: स्कूल और सड़क के लिए शासन और प्रशासन से मांगी भीख
बरेली, अमृत विचार। जर्जर सड़कों के निर्माण और बच्चों को अच्छी तामील दिलाने के लिए स्कूल बनवाने की मांग कर रहे हैं। देवरनिया के लोगों ने जहां अपने एरिया में ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का बोर्ड लगाकर तीखा विरोध शुरू कर दिया है, वहीं इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर एक व्यक्ति ने …
बरेली, अमृत विचार। जर्जर सड़कों के निर्माण और बच्चों को अच्छी तामील दिलाने के लिए स्कूल बनवाने की मांग कर रहे हैं। देवरनिया के लोगों ने जहां अपने एरिया में ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का बोर्ड लगाकर तीखा विरोध शुरू कर दिया है, वहीं इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर एक व्यक्ति ने अनोखे अंदाज में मौजूदा व्यवस्था के साथ खिलाफ प्रदर्शन किया।
कलेक्ट्रेट पर 11 बजे हाथ में कटोरा लेकर गले में तख्ती लटकाकर सरकार से स्कूल और सड़क के लिए शासन और प्रशासन से भीख मांगी। राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमत्री, जिलाधिकारी मानवाधिकार आयोग के नाम ज्ञापन दिया है। फय्याज अहमद के विरोध को लेकर कई और लोग भी जर्जर सड़कों की स्थिति पर विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं।
