रामनगर: कार्बेट के रजिस्ट्रेशन पर सीतावनी में दौड़ रही जिप्सियां सीज

रामनगर: कार्बेट के रजिस्ट्रेशन पर सीतावनी में दौड़ रही जिप्सियां सीज

रामनगर, अमृत विचार। उपसंभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीटीओ ने 23 वाहनों के चालान करने के साथ दो जिप्सियों को सीज कर दिया। रविवार को रामनगर एआरटीओ कार्यालय में तैनात टीटीओ नेहा झा ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ सीतावनी क्षेत्र …

रामनगर, अमृत विचार। उपसंभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीटीओ ने 23 वाहनों के चालान करने के साथ दो जिप्सियों को सीज कर दिया।

रविवार को रामनगर एआरटीओ कार्यालय में तैनात टीटीओ नेहा झा ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ सीतावनी क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 23 वाहनों के प्रपत्र पूर्ण न होने पर चालान किए।

इसके अलावा कॉर्बेट पार्क में पंजीकृत जिप्सी से पर्यटकों को सीतावनी क्षेत्र में सैर करने जा रही जिप्सियों को रोककर चेकिंग की तो जिप्सियों के चालक प्रपत्र नही दिखा पाए।

टीटीओ नेहा झा ने जिप्सियों को कब्ज़े में लेकर उन्हें सीज करने की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कई जिप्सी मालिकों ने वाहनों के प्रपत्र न होने के बावजूद भी सैलानियों को सैर-सपाटा कराना, उनकी ज़िंदगी खिलवाड़ करना हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अभियान जल्द चलाये जाने की की बात टीटीओ नेहा झा ने कही है।