बाराबंकी: पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी बस में मारी टक्कर, एक मौत
बाराबंकी। देवरिया जिले के सलेमपुर से लखनऊ सामान ले जा रहे पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी निजी बस में टक्कर मार दी जिससे पिकअप के क्लीनर की मौत हो गई व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …
बाराबंकी। देवरिया जिले के सलेमपुर से लखनऊ सामान ले जा रहे पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी निजी बस में टक्कर मार दी जिससे पिकअप के क्लीनर की मौत हो गई व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर चौराहे के निकट ढाबे पर खड़ी प्राइवेट बस में देवरिया जिले के सलेमपुर से सामान लेकर लखनऊ जा रही पिकअप ने देर शाम टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप खलासी तिलोली सलेमपुर देवरिया निवासी शैफ अली खान पुत्र नन्हे शाह 28 की मौके पर मौत हो गई।
वहीं पिकअप चालक सत्येंद्र गुप्ता पुत्र वृद्धि चंद्र गुप्ता घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
