कन्नौज: छिबरामऊ का सौ शय्या अस्पताल बना रेफर केंद्र, जानें पूरा मामला…
कन्नौज। एक तरफ कन्नौज में डेंगू का लगातार बढ़ता प्रकोप वहीं दूसरी तरफ यहां के सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी। यहां के छिबरामऊ का सौ शय्या अस्पताल रिफर सेंटर बनकर रह गया है। यहां आने वाले बुखार पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया जा रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की …
कन्नौज। एक तरफ कन्नौज में डेंगू का लगातार बढ़ता प्रकोप वहीं दूसरी तरफ यहां के सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी। यहां के छिबरामऊ का सौ शय्या अस्पताल रिफर सेंटर बनकर रह गया है। यहां आने वाले बुखार पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया जा रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ इन दिनों ढाई से तीन गुना बढ़ गई है। मरीजों को रिफर करने के पीछे छिबरामऊ अस्पताल प्रबंधन डेंगू की जांच मशीन न होने का हवाला दे रहा है।
पिछली सपा सरकार में छिबरामऊ के इस सौ शय्या अस्पताल का निर्माण हुआ था। सपा सरकार में यहां काम भी शुरू हो गया था। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की निजी दिलचस्पी के चलते शासन ने यहां जांच की आधुनिक मशीनों का बजट भी पास कर दिया था, लेकिन सरकार बदलते ही अफसरों ने इस अस्पताल से मुंह मोड़ लिया।
डेंगू वायरल का कहर शुरू हुआ तो सौ शय्या अस्पताल रैफर सेंटर बन मरीजों को जिला अस्पताल भेज रहा है। जिसका नतीजा यह हो रहा है की जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ के चलते बदइंतजामी का शिकार हो गया है। छिबरामऊ से आने वाले मरीज खुद बयां कर रहे हैं कि जांच मशीन न होने के कारण मरीज रिफर किए जा रहे हैं।
