रामपुर: बिलासपुर गेट और डूंगरपुर इलाके में बिजली संकट, फाल्ट से लोग परेशान
रामपुर, अमृत विचार। शहर में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाकर रह गई है। बिलासपुर गेट और डूंगरपुर इलाके में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। एक फाल्ट ठीक होता है तो दूसरी जगह पर दिक्कत आ जाती है। समस्या के समाधान के लिए अफसरों को फोन करो तो वे फोन नहीं उठा रहे हैं। तीन दिन से …
रामपुर, अमृत विचार। शहर में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाकर रह गई है। बिलासपुर गेट और डूंगरपुर इलाके में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। एक फाल्ट ठीक होता है तो दूसरी जगह पर दिक्कत आ जाती है। समस्या के समाधान के लिए अफसरों को फोन करो तो वे फोन नहीं उठा रहे हैं। तीन दिन से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे बिजली अफसर और कर्मचारियों की वजह से लोग बिजली को तरस गए हैं।
शहर में सबसे ज्यादा बिजली की समस्या बिलासपुर गेट और डूंगरपुर इलाके में होती है। दो दिन पहले तेज हवा और बारिश के कारण जौहर विवि के पास लाइन खराब हो गई थी। जिसे दूसरे दिन ठीक किया गया। इस लाइन को ठीक करने के बाद बिलासपुर गेट पर फिर फाल्ट हो गया। दिन में चार घंटे बाद इसे ठीक किया जा सका। डूंगरपुर इलाके के लोगों का कहना है कि लगातार कभी दो तीन घंटे बिजली नहीं आती है। बीच में ट्रपिंग होती रहती है। शिकायत करने पर कह दिया जाता है कि ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गया है।
इस तरह से करीब पांच मोहल्लों में दिक्कत हमेशा बनी रहती है। जेल के आसपास के मोहल्लों में भी यही हाल है। यहां के लोगों ने अपने घरों में मीटर के पास बिजली अफसरों के नंबर लिख रखे हैं। इन पर अक्सर फोन करके समस्या बतानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत अंडर ग्राउंड बिजली से है। इसकी समस्या का स्थायी समाधान अफसर नहीं कर पा रहे हैं।
मोहल्ला ठोठर जेल रोड की बिजली दोपहर से गुल
मोहल्ला ठोठर के लोग शनिवार दोपहर से बिजली गुल होने से परेशान थे। बताया गया है कि दोपहर 3:00 बजे क्षेत्र की बिजली बंद कर दी गई और शाम 7:00 बजे के बाद बिजली चालू की गई। लोगों को बिजली बंद होने से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह जुम्मे के दिन भी लोगों को नहाने और नमाज पढ़ने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि तकरीबन रोजाना ही इलाके की बिजली घंटों बंद कर दी जाती है और अधिकारी फोन उठा ना गवारा नहीं समझते हैं।
अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट बन रहे मुसीबत
शहर में अंडरग्राउंड लाइन में सबसे ज्यादा फाल्ट हो रहे हैं। इसकी वजह से दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि सड़कों पर कीचड़ भरी है। अंडरग्राउंड लाइन में पानी जाने से भी फाल्ट हो जाते हैं। कुछ लोगों ने बताया कि अंडरग्राउंड लाइन को सही तरीके से नहीं बिछाया गया है।
बिजली समस्या अब दूर कर दी गई है। फाल्ट होने से दिक्कत आई थी। अंडर ग्राउंड लाइन को चेक करने के लिए टीम बुलाई गई है। जहां भी दिक्कत है उसे ठीक कराया जाएगा। – भीष्म कुमार, अधिशासी अभियंता शहर
