बरेली: स्मार्ट सिटी की प्लानिंग पर पानी फेर रहा बदहाल ड्रेनेज
बरेली, अमृत विचार। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की वजह से स्मार्ट सिटी की सड़कें बर्बाद हो रही हैं। अंडरग्राउंड लाइनें बिछाने के लिए एक तो पहले से ही सड़कें खुदी पड़ी हैं। उस पर नाले-नालियों का सिस्टम बेपटरी होने से सड़कें कीचड़ व जलभराव की वजह से और भी ज्यादा खस्ताहाल हो रही है। दिक्कत यह …
बरेली, अमृत विचार। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की वजह से स्मार्ट सिटी की सड़कें बर्बाद हो रही हैं। अंडरग्राउंड लाइनें बिछाने के लिए एक तो पहले से ही सड़कें खुदी पड़ी हैं। उस पर नाले-नालियों का सिस्टम बेपटरी होने से सड़कें कीचड़ व जलभराव की वजह से और भी ज्यादा खस्ताहाल हो रही है।
दिक्कत यह है कि स्मार्ट सिटी सहित दूसरी परियोजनाओं में नालों के निर्माण को शामिल तो किया जा रहा है लेकिन उन्हें एक-दूसरे से जोड़ने की योजना न होने से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर नगर निगम ने अब कोई प्रभावी प्लानिंग भी तैयार नहीं की है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
स्मार्ट सिटी, अमृत योजना के साथ दूसरे विभागों के करोड़ों के काम चल रहे हैं। कई अरब की स्मार्ट सिटी परियोजना में शहर की सबसे बड़ी समस्या नाले-नालियों का चोक होना है। साथ ही कई जगहों पर नालों के निर्माण भी नहीं कराए गए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना में छोटे-छोटे नालों के निर्माण को तो शामिल किया गया है लेकिन सभी प्रमुख नालों को एक-दूसरे से जोड़ने और छोटी नालियों का बड़े पैमाने पर निर्माण कराने को लेकर कोई बड़ी योजना नहीं दिखाई दे रही है।
ऐसे में पुराने इलाकों की तो बात छोड़िए राजेंद्रनगर, जनकपुरी, आवास विकास, सिविल लाइंस सहित तमाम पॉश इलाकों के आंतरिक भागों में ड्रेनेज सिस्टम या तो है ही नहीं या फिर वह सही से काम नहीं कर रहा। तमाम प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद शहर में होने वाले जलभराव का संकट जस का तस बना हुआ है। ऐसे में नाले-नालियों का पानी सड़कों पर भरने से वे बर्बाद हो रही हैं।
मेन रोड से लेकर गलियां तक हो रहीं खस्ताहाल
कुदेशिया की ओर से अलखनाथ मंदिर रोड की हालत बहुत ही ज्यादा खस्ताहाल है। यहां कुछ दिन पहले सीवर की लाइन बिछाई गई थी। इसके बाद सड़क के गड्ढों का जैसे-तैसे भरान तो कर दिया गया है लेकिन रोड न बनने से उस पर जबरदस्त कीचड़ हो जाता है। ऐसे में वाहन चालक उस पर रपटकर घायल हो रहे हैं।
इधर हार्टमन पुल की सर्विस रोड पर भी जबरदस्त कीचड़ हो गया है। यहां करीब 100 मीटर तक दलदल हो गया है। जरा से चूकते ही बाइक-स्कूटी वाले फिसल रहे हैं। यहां ड्रेनेज सिस्टम काम न करने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौलानगर में नालियां बंद हैं। यहां जलभराव होने से सड़कें खराब हो रही हैं। एमबी इंटर कॉलेज के सामने भी रोड जर्जर है। लोगों का कहना है कि रोड पर पानी भरने से सड़क और भी ज्यादा खराब हो रही है।
मुंशीनगर में शिवमंदिर के पास अधूरी रोड पर हो रहा जलभराव
मुंशीनगर में शिवमंदिर के पास नगर निगम ने रोड के निर्माण को अधूरा छोड़ दिया है। डेलापीर से एयरफोर्स रोड से मुंशीनगर को जाने वाली रोड का कुछ हिस्सा बना है। बीच में कुछ भाग को छोड़ दिया गया है। यहां भी ड्रेनेज सिस्टम न होने से अधूरी छोड़ी गई रोड पर कई फुट तक पानी भर जाता है। ऐसे में आसपास इलाकों के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
बारिश के बाद तो कई दिनों तक इस रोड पर चलना दूभर हो जाता है। कई बार दोपहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं भी हो चुकी है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर सड़क का निर्माण पूरा कराया जाएगा।
