लखनऊ: सिविल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल, परिसर के अंदर से चोरी हुई मोटरसाइकिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में मोहल्ले, बाजार और सरकारी कार्यालयों के परिसर में बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। दिन हो या रात चोर किसी भी मोटरसाइकिल पर अपना हाथ साफ कर देते हैं, जिसकी किसी को कानों कान खबर तक नहीं हो होती है। बुधवार सुबह को ऐसी ही एक घटना से लखनऊ के …

लखनऊ। राजधानी में मोहल्ले, बाजार और सरकारी कार्यालयों के परिसर में बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। दिन हो या रात चोर किसी भी मोटरसाइकिल पर अपना हाथ साफ कर देते हैं, जिसकी किसी को कानों कान खबर तक नहीं हो होती है।

बुधवार सुबह को ऐसी ही एक घटना से लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। जहांपर सुबह करीब 11 बजे दवाई लेने आए युवक की अस्पताल परिसर के अंदर से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी हो गई

परिसर के अंदर से चोरी हुई बाइक

बता दें कि तेलीबाग के खरिका निवासी अरविंद गौतम सुबह करीब 11 बजे सिविल अस्पताल अपनी पत्नी की दवाइयां लेने के लिए आया। जहांपर उसने अस्पताल परिसर के अंदर अपनी गाड़ी खड़ी करी एक से डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद जब वह अपनी बाइक यूपी 32 एलएफ 2311 के पास वापस पहुंचा। तो बाइक न दिखने पर वह दंग रह गया। इसपर वह आनन-फानन में हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर प्रार्थी अरविंद ने लिखित तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई।

खंगाले जा रहे CCTV फुटेज…

अरविंद गौतम ने बताया कि मैंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी की। करीब 1 घंटे बाद जब वह दवाई लेकर वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक वहांपर मौजूद नहीं थी। मामले को लेकर इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस घटना का अनावरण कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार