मुरादाबाद: पुलिसकर्मियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हो कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यही वजह है कि शुक्रवार को वैश्य जागरुक मंच पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन …
मुरादाबाद, अमृत विचार। गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यही वजह है कि शुक्रवार को वैश्य जागरुक मंच पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन के माध्यम से पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर संगठन के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पीड़ित परिवार को दो करोड़ की आर्थिक मदद परिवार के सदस्यों को प्रथम श्रेणी अधिकारी की सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
हत्यारोपी पुलिस कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की जाए। उक्त मामले की प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति करने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। इस मौके पर केतन गोयल, गौरव गुप्ता, यशदीप रस्तोगी व अन्य लोग उपस्थित रहे
