हरदोई: वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर चला आरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। माधौगंज थानाक्षेत्र के कुरसठ बुजुर्ग देहात के हरे पेड़ों पर बेखौफ होकर ठेकेदारों के द्वारा अवैध कटान किया जा रहा है। सरकार के इतने कठोर नियम बनाने के बावजूद भी ठेकेदार और वन विभाग की सांठगांठ से फर्जी परमिट बनाकर शासन को भ्रमित किया जाता है। बताते चलें कि वन विभाग द्वारा एक शीशम …

हरदोई। माधौगंज थानाक्षेत्र के कुरसठ बुजुर्ग देहात के हरे पेड़ों पर बेखौफ होकर ठेकेदारों के द्वारा अवैध कटान किया जा रहा है। सरकार के इतने कठोर नियम बनाने के बावजूद भी ठेकेदार और वन विभाग की सांठगांठ से फर्जी परमिट बनाकर शासन को भ्रमित किया जाता है।

बताते चलें कि वन विभाग द्वारा एक शीशम व एक गूलर को काटने का परमिट जारी किया गया है। वन विभाग द्वारा पेड़ को रोग ग्रसित दिखाया गया है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, शीशम और गूलर दोनों ही पेड़ किसी भी रोग से ग्रसित नहीं है दोनों बिल्कुल हरे भरे हैं। इतना ही ये दोनों पेड़ पीडब्ल्यूडी की जमीन में है।

वन विभाग की मिलीभगत से परमिशन देकर ठेकेदार के द्वारा कटान कराया जा रहा है। स्पष्ट है कि हरे पेड़ों की जिंदगी राम भरोसे पर ही है। ठेकेदार ने अपना नाम शशांक देऊवनपुर मल्लावां बताया है। वन विभाग अधिकारी व पेड़ कटवाने वाले ठेकेदारों को शासन का कोई भी भय नहीं है।

संबंधित समाचार