राज्य सरकार ने यूपी भवन व सदन समेत सभी अतिथि गृह का बदला नाम
लखनऊ। राज्य सरकार ने सभी नौ अतिथि गृहों के नाम गुरुवार को बदल दिए। राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। इस संबंध में विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन अब उत्तर प्रदेश भवन संगम और …
लखनऊ। राज्य सरकार ने सभी नौ अतिथि गृहों के नाम गुरुवार को बदल दिए। राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। इस संबंध में विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन अब उत्तर प्रदेश भवन संगम और उत्तर प्रदेश सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी नाम से हो गया है।
इसी प्रकार राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग स्थित अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम अति विशिष्ट अतिथि गृह साकेत, डालीबाग स्थित विशिष्ट अतिथि गृह का नाम विशिष्ट अतिथि गृह यमुना, विक्रमादित्य मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह का नाम राज्य अतिथि गृह गोमती, मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह का नाम राज्य अतिथि गृह सरयु और बटलर पैलेस स्थित नवनिर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम नवनिर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह नैमिषारण्य हो गया है।
वहीं, नवी मुम्बई स्थित उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह का नाम उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह वृंदावन और कोलकाता स्थित उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह का नाम उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह गंगा हो गया है।
