अयोध्या: मोहर्रम के आखिरी दिन अलम व ताबूत बज्मे सलात की मस्जिद से लाया गया इमामबाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मोहर्रम के आखिरी दिन अंजुमन गुंचाये मजलूमिया के संयोजन में अलम व ताबूत बज़्मे सलात की मस्जिद से इमामबाड़ा जवाहर अली खां लाया गया, जिसमें अंजुमन के सहेबेबयाज सिब्तेन मेहंदी श्यावर व मो. हसनैन ने अपनी अंजुमन के साथ नौहाख्वानी की। संचालन हामिद जाफर मीसम ने व तकरीर शाहिद कदर ने की। जुलूस में …

अयोध्या। मोहर्रम के आखिरी दिन अंजुमन गुंचाये मजलूमिया के संयोजन में अलम व ताबूत बज़्मे सलात की मस्जिद से इमामबाड़ा जवाहर अली खां लाया गया, जिसमें अंजुमन के सहेबेबयाज सिब्तेन मेहंदी श्यावर व मो. हसनैन ने अपनी अंजुमन के साथ नौहाख्वानी की। संचालन हामिद जाफर मीसम ने व तकरीर शाहिद कदर ने की। जुलूस में जंजीर व छुरे का मातम कर कर्बला में शहीदो को पुरसा पेश किया।

सिब्तेन मेहंदी श्यावर ने “माँ की आंखों का तारा, था असगर प्यारा प्यारा व मो हसनैन ने यही जैनब का नौहा था, मैं लुट के आयी हु नाना”, नौहा पढ़ा। जुलूस में अंजुमन के नायब सदर रिजवान हसनैन की तरफ से सबील का इंतजाम व फातिमा केयर फाउंडेशन, अफजलव मेहंदी डेंटल की तरफ से नाश्ते का इंतजाम जिले से बाहर से आये लोगों के लिए किया गया।

जुलूस के अंजुमन के अध्यक्ष शुजात हुसैन वसीम व सेक्रेटरी सिब्तेन मेहंदी श्यावर, उपाध्यक्ष रिजवान हसनैन, अफजल कोषाध्यक्ष कदर खान ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शादाब हुसैन राजन, कामिल हसनैन, ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल, सचिव मोनू मिर्जा, आसिफ, कासिम मेहंदी रूही, इक़बाल मुसन्ना, वसी हैदर गुड्डू, इजहार हुसैन छोटू, सुहैल जैदी, अली कदर, मेहर इमाम ,पार्टनर, एजाज, मो. जैगम, लाल, अरशद, जियो हैदर इत्यादि लोग मौजूद थे ।

संबंधित समाचार