बरेली: 25 से शुरू हो जाएंगे 30 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सेना भर्ती की तैयारी हो या खेलकूद प्रतियोगिता, ग्रामीण युवाओं को कसरत करने के लिए गांव में ही ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में बरेली की 30 ग्राम पंचायतों में तैयार ओपन जिम 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। सरकारी स्कूल परिसर में तैयार इन जिमों में कसरत करने की …

बरेली, अमृत विचार। सेना भर्ती की तैयारी हो या खेलकूद प्रतियोगिता, ग्रामीण युवाओं को कसरत करने के लिए गांव में ही ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में बरेली की 30 ग्राम पंचायतों में तैयार ओपन जिम 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। सरकारी स्कूल परिसर में तैयार इन जिमों में कसरत करने की मशीनों के अलावा झूले की व्यवस्था भी रहेगी।

प्रदेश में सबसे पहले गांवों में ओपन जिम बनाने का शुरुआत बरेली जनपद में हुई थी। पिछले महीने पंचायती राज विभाग ने बड़ी ग्राम पंचायतों को ओपन जिम बनाने के लिए चुना था। स्कूलों की बाउंड्री के अंदर ओपन जिम के लिए जमीन चिह्नित की गई। एक ओपन जिम पर करीब 6 लाख रुपये ग्राम निधि से खर्च किए जा रहे हैं। कसरत करने वाली मशीनों को स्थापित करने का काम भी 2 अक्टूबर से शुरू हो गया था।

सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि गांव में ओपन जिम का फायदा युवाओं के साथ-साथ महिला और बच्चों को मिल सकेगा। ओपन जिम सुबह स्कूल के समय से पहले बंद कर दिया जाएगा। जबकि, शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद खोला जाएगा। पहले चरण में तैयार 30 ओपन जिम 25 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों को हैंडओवर हो जाएंगे। उन्होंने भी बताया कि एक साल के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में ओपन जिम बनाने की तैयारी है।

ये होंगी सुविधाएं
ग्राम पंचायतों के मिनी स्टेडियम और स्कूल परिसर में तैयार ओपन जिम में लोग निशुल्क कसरत करेंगे। यहां चिनअप्स और पुशअप्स के लिए मशीन, कसरत के लिए लेग प्रेस मशीन, रोइंग मशीन,डबल क्रास वाकर मशीन,ट्विस्टर मशीन,सिटअप्स के लिए मशीन, साइकलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

इन पंचायतों में तैयार हुए ओपन जिम
रामनगर की ग्राम पंचायत ब्योधन बुजुर्ग, महमूदपुर, आलमपुर जाफराबाद के दिगाई, रामपुर बुजुर्ग, मकरदंपुर धाराजीत, मझगवां के अतरछेड़ी, शिवपुरी, क्यारा के करेली, दौली रघुवर दयाल, बिथरीचैनपुर के पदारथपुर, मुडिया अहमदनगर, फरीदपुर के रजऊ परसपुर, तराखास, भुता के ढकनी रजपुरी,भगवानपुर न्यामतुल्ला, भदपुरा के ज्योति जागीर, क्योलडिया, नवाबगंज के हरहरपुर मटकली, रिछोला किफायतुल्ला, दमखोदा के ढकिया, कठर्रा, बहेड़ी के उतरसिया महोलिया, उनई मकरुका, शेरगढ़ के बैरमनगर, बसुधरन जागीर, मीरगंज के चुरई दलतपुर, हुरहुरी, फतेहगंज पश्चिमी की कुरतरा, कुल्छा, भोजीपुरा की घंघोरा पिपरिया और पचदौरा कला आदि शामिल हैं।

संबंधित समाचार