हल्द्वानी: कैदियों के परिजन भड़के, जेल प्रशासन पर लगाए आरोप, देखें VIDEO
हल्द्वानी, अमृत विचार। जेल रोड स्थित उप कारागार में बंद कैदियों से मुलाकात न होने पर परिजन ने रविवार सुबह जेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और बुजुर्गों ने आरोप लगाया कि करीब छह-सात महीनों से जेल प्रशासन ने उनके संबंधियों से मुलाकात नहीं करवाई है, जिस कारण मानसिक परेशानी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जेल रोड स्थित उप कारागार में बंद कैदियों से मुलाकात न होने पर परिजन ने रविवार सुबह जेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और बुजुर्गों ने आरोप लगाया कि करीब छह-सात महीनों से जेल प्रशासन ने उनके संबंधियों से मुलाकात नहीं करवाई है, जिस कारण मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देखें वीडियो:
दड़ियाल जिला रामपुर से आए शरीफ ने बताया कि उनका बेटा छह महीने से जेल में बंद है, कई चक्कर लगा दिए हैं, मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की जेलों में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन हल्द्वानी जेल के अधिकारी बेवजह परेशान कर रहे हैं। रुद्रपुर से आई सुनीता राय ने कहा कि छह महीने से बेटा बंद है लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान नैनीताल, रुद्रपुर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से पहुंचे परिजन ने कहा कि करवाचौथ के दिन भी अपने स्वजन से नहीं मिलने दिया जा रहा है। यह जेल प्रशासन का तानाशाही रवैया है।
इधर, जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि उप कारागार में राज्य विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय मिश्रा के निरीक्षण का कार्यक्रम था। इस वजह से कैदियों से मुलाकात में देरी हुई। पिछले दिनों कोरोना गाइडलाइन की वजह से कैदियों से मुलाकात नहीं हो सकी थी। रविवार को सभी परिजन को बारी-बारी से कैदियों से मिलने की इजाजत दी गई है।
