शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने खून से लिखा योगी को पत्र, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बीते चार महीने से प्रदर्शन कर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपने आंदोलन को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहते हैं। अभ्यर्थियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांगे माने जाने की अपील की है। अभ्यर्थियों ने खून से लिखे पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …

लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बीते चार महीने से प्रदर्शन कर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपने आंदोलन को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहते हैं। अभ्यर्थियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांगे माने जाने की अपील की है।

अभ्यर्थियों ने खून से लिखे पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है कि प्रदेश में रिक्त 1 लाख 37 हजार 500 पदों पर योग्य शिक्षकों की बहाली की जाए। इन अभ्यर्थियों ने खुद को 65 प्रतिशत और 60 प्रतिशत उत्तीर्ण अभ्यर्थी बताया है।

पुलिस पिटाई के बाद लापता हैं 4 अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का आरोप है कि 4 अभ्यर्थियों को पुलिस ने जमकर मारा पीटा और अभी तक इन चारों अभ्यर्थियों का पता नहीं है। 21 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज में पुलिस ने 61 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभी तक उनकी जमानत नहीं हुई है। धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग सुप्रीम कोर्ट के 137000 भर्ती पूर्ण करने के आदेश का पालन किया जाए। 21 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज व मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई से अभ्यर्थियों में बेसिक शिक्षा विभाग और सरकार के प्रति नाराजगी है।

संबंधित समाचार