रामपुर: मिलक के युवक ने फेसबुक पर लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद, मामला दर्ज

मिलक (रामपुर), अमृत विचार। रविवार को टी-20 विश्व कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इसमें भारतीय टीम की हार हुई थी। इसके बाद जहां भारतीय टीम समर्थक निराश हुए थे वहीं मिलक के एक युवक ने अपनी फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट डाल दी। पोस्ट के वायरल होते …
मिलक (रामपुर), अमृत विचार। रविवार को टी-20 विश्व कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इसमें भारतीय टीम की हार हुई थी। इसके बाद जहां भारतीय टीम समर्थक निराश हुए थे वहीं मिलक के एक युवक ने अपनी फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट डाल दी।
पोस्ट के वायरल होते ही भारतीय टीम के समर्थकों में आक्रोश फैल गया, वहीं कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री, डीजीपी के साथ ही अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की। बाद में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विहिप कार्यकर्ता मुकेश पटेल की तहरीर पर देर रात आरोपी दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तहरीर में विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री मुकेश पटेल ने कहा है कि 24 अक्टूबर रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच था। भारत क्रिकेट टीम के हारने पर मोहल्ला नसीराबाद निवासी दानिश पुत्र छोटे ने दानिश क्रिकेटर नाम की फेसबुक एकाउंट से पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट की थी। जिसका स्क्रीनशॉर्ट सलंग्न है। इस मामले में मिलक थाना पुलिस ने तहरीर के बाद गुरुवार देर रात आरोपी दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इससे पहले विहिप के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, मुकेश पटेल जिला सहमंत्री , संजीव गुप्ता नगर अध्यक्ष, प्रखंड संयोजक बजरंग दल अमृत गौड़, छोटू पांडेय, सौरभ शर्मा, प्रदीप कुमार, मोहित सक्सेना, सूरज पटेल, राजेन्द्र गंगवार, गुड्डू भार्गव, दिनेश शर्मा आदि ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा था। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दानिश के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सीएम ने दिए थे कार्रवाई के आदेश
भारतीय टीम की हार के बाद कुछ स्थानों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हीत भी किया गया था। हालांकि दानिश का नाम उन चिन्हीत लोगों में नहीं था। फिर भी विहिप कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद दानिश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।