हरदोई को मिले 5 नए तहसीलदार और 4 का हुआ तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। जनपद में पांच तहसीलों के लिए प्रशासन ने गैर जनपदों से पांच तहसीलदारों को स्थानांतरित करते हुए हरदोई में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया हैं। वहीं, जनपद में कार्यरत चार तहसीलदारों का गैर जनपदीय तबादला किया गया। इन तहसीलदारों ने संभाली हरदोई की कमान कविता तिवारी -लखनऊ विनीत कुमार -बहराइच नारायन सिंह -श्रावस्ती …

हरदोई। जनपद में पांच तहसीलों के लिए प्रशासन ने गैर जनपदों से पांच तहसीलदारों को स्थानांतरित करते हुए हरदोई में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया हैं। वहीं, जनपद में कार्यरत चार तहसीलदारों का गैर जनपदीय तबादला किया गया।

इन तहसीलदारों ने संभाली हरदोई की कमान

  • कविता तिवारी -लखनऊ
  • विनीत कुमार -बहराइच
  • नारायन सिंह -श्रावस्ती
  • नरेंद्र कुमार यादव -उन्नाव
  • प्रतीत त्रिपाठी -रायबरेली

 हरदोई से इन तैनात तहसीलदारों का स्थानांतरण

  • विष्णुदत्त मिश्र -बहराइच
  • भीमचन्द्र -गोंडा
  • अवधेश कुमार -बलरामपुर
  • रामवीर सिंह -मुरादाबाद

संबंधित समाचार