लखनऊ: उप निर्वाचन आयुक्त ने की आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की मंगलवार को समीक्षा की। इस दौरान उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार ने राज्य निर्वाचन कार्यालय को प्रदेश की मतदाता सूची में लैंगिक अनुपात को समानता की ओर ले जाने के लिये महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के …

लखनऊ। उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की मंगलवार को समीक्षा की। इस दौरान उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार ने राज्य निर्वाचन कार्यालय को प्रदेश की मतदाता सूची में लैंगिक अनुपात को समानता की ओर ले जाने के लिये महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के उपाय करने को कहा। यहां स्थित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हुयी अहम बैठक में कुमार ने निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी निगरानी करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में 18 से 19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय। साथ ही मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ायी जाय।

पढ़ें: रायबरेलीः सीएचसी अधीक्षक पर महिला कर्मियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

उन्होंने इसके लिये जिलेवार व बूथवार विश्लेषण करके प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने कर निर्देश दिया। डॉ कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं व 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आयोग की ओर से सुनिश्चित की गयी सुगम व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था को 50 फीसदी से भी अधिक करने के लिए तैयारियों के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा। साथ ही डॉ कुमार ने चुनाव में धन बल के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी नोडल विभागों को जरूरी एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार