रामपुर : दो करोड़ की लागत से लगी लाइटों से रामपुर होगा जगमग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। दो करोड़ की लागत से लगी लाइटों से शहर जगमग होगा। मालगोदाम चौराहा से बिलासपुर गेट तक 257 पोल लगे हैं जिनपर एक करोड़ सत्तानवे लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा बी अम्मा गेट से स्टार चौराहे तक लगे 61 पोल पर चालीस लाख पचास हजार पांच सौ चौसठ रुपये …

रामपुर, अमृत विचार। दो करोड़ की लागत से लगी लाइटों से शहर जगमग होगा। मालगोदाम चौराहा से बिलासपुर गेट तक 257 पोल लगे हैं जिनपर एक करोड़ सत्तानवे लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा बी अम्मा गेट से स्टार चौराहे तक लगे 61 पोल पर चालीस लाख पचास हजार पांच सौ चौसठ रुपये की लागत लगी है। लाइटें लगने से लोगों को रात में आवाजाही के दौरान काफी राहत मिलेगी।

बी अम्मा गेट से स्टार चौराहे तक लाइटें लगने से मुरादाबाद आने-जाने वालों और मार्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। इस रास्ते पर इमामबाड़ा कोठी खासबाग से आगे अंधेरा पसरा रहने के कारण रात में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी।

लेकिन, लाइटें लगने के बाद लोगों को इस मार्ग पर आवाजाही में खासी सुविधा हो जाएगी। इसके अलावा मालगोदाम चौराहे से बिलासपुर गेट तक 257 पोल स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। जिनकी अनुमानित लाग एक करोड़ सत्तानवे लाख रुपये है। लाइटों से नैनीताल हाइवे पर आने-जाने वाले टूरिस्ट एवं प्रात:काल में टहलने वालों के लिए समुचित प्रकाश की व्यवस्था रहेगी।

जिलाधिकारी ने किया उदघाटन
शहर में लगी करोड़ों रुपये की लाइटों का उदघाटन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बटन दबाकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, पालिकाध्यक्ष फात्मा जबीं, सभासद राजू शर्मा, सईद अंसारी, महफूज गुड्डू, विकास चौहान, अजीमुश्शान, देवेंद्र गौतम, अरुण और इमरान आदि मौजूद रहे।

नैनीताल हाइवे पर मालगोदाम चौराहे से बिलासपुर गेट तक लगी लाइटों से पर्यटकों और शहर के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। इसी प्रकार स्टार चौराहे से बी अम्मा गेट तक लाइटें लगने से सड़क पर प्रकाश व्यवस्था हो जाएगी, यहां 61 पोल लगे हैं। जबकि, माल गोदाम चौराहे से बिलासपुर गेट तक 257 लाइट के पोल लगवाए गए हैं।
डॉ. विवेकानंद गंगवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर

संबंधित समाचार