कानपुर: जिला पंचायत कार्यालय पर हुई बोर्ड की बैठक, अध्यक्ष नीरज रानी ने लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक की गई। बैठक में सदस्यों ने तमाम मुद्दे उठाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। कई मामलों में जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को फटकार लगाई। साथ ही समय से काम पूरा कराने के साथ ही लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की …

कानपुर। जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक की गई। बैठक में सदस्यों ने तमाम मुद्दे उठाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। कई मामलों में जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को फटकार लगाई। साथ ही समय से काम पूरा कराने के साथ ही लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें पहले होने वाली कार्रवाई के संबंध में सभी को सूचना दी गई। बैठक में एक जिला पंचायत सदस्य ने बचीतभरभू में कोटेदार की ओर से राशन वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की। साथ ही कहा कि पिछली बार शिकायत पर जांच करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है।

पढ़ें: सीतापुर: शूटिंग में पुरुष वर्ग के मुशीर व महिला वर्ग की मधु गुप्ता ने मारी बाजी

जिसपर अध्यक्ष ने एक टीम का गठन कर जांच कराने के निर्देश दिए। बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता की ओर से योजनाओं के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। जिसपर उनको फटकार लगाते हुए अगली बैठक में पूरी जानकारी के आने के साथ ही चेतावनी दी। वहीं, बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई के अनुपस्थिति रहने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया। एक सदस्य ने चिलौली से सिठमरा के बीच बने पुल के मरम्मत का मुद्दा उठाया। जिसपर पीडब्लूडी अफसरों ने मरम्मत कार्य पूरा होने का दावा किया। इसके अलावा विद्युतीकरण के काम में बरती जाने वाली लापरवाही का मामला भी सदस्यों ने बैठक में उठाया। जिसपर अध्यक्ष ने दोनों मामलों की जांच कर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए।

वहीं, एक सदस्य ने कहा कि ग्राम अलियापुर में दैवीय आपदा में एक गरीब ग्रामीण का घर गिर गया था। शासन की योजनाओं के तहत उसे आवास दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक वह बेघर हैं। जिसपर अध्यक्ष ने डीआरडीए के अफसरों को जल्द से जल्द आवास दिलाने के निर्देश दिए। वहीं, बैठक में धान क्रय केंद्रों में बरती जाने वाली लापरवाही का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। सदस्यों ने केंद्रों में किसानों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए। बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले और सीडीओ सौम्या पांडे ने भी शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

संबंधित समाचार