जालौन में नून नदी के विषय को महत्व देने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जालौन की नून नदी के पुनरुद्धार व जल संरक्षण कार्यों को महत्व दिए जाने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नदी पुनरुद्धार के इस कार्य में जन भागीदारी को प्रमुखता दी गयी है। ताकि नदी से आमजन मानस का जुड़ाव हो …

लखनऊ। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जालौन की नून नदी के पुनरुद्धार व जल संरक्षण कार्यों को महत्व दिए जाने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नदी पुनरुद्धार के इस कार्य में जन भागीदारी को प्रमुखता दी गयी है। ताकि नदी से आमजन मानस का जुड़ाव हो सके और भविष्य में वह इसे अपनी धरोहर मानते हुए इसकी रक्षा व सुरक्षा का दायित्व निभा सकें।

सीएम ने कहा कि पीएम ने आज मन की बात में नून नदी के पुनरुद्धार कार्य से ग्रामीण व स्थानीय लोगों के स्वतः स्फूर्त भाव से जुड़ने की प्रशंसा की और ग्राम पंचायतों की सामूहिक शक्ति का उल्लेख किया है। नून नदी के पुनरुद्धार का यह कार्य कम समय व कम लागत में किये गये कार्यों का जीवन्त उदाहरण है।

पढ़ें: जौनपुर में साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा टैबलेट और स्मार्ट फोन

साथ ही जन सहभागिता का यह कार्य अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों की ओर से सहभागिता से विभिन्न विकास कार्य सम्पादित किये जाते रहे हैं। यह सबके साथ व सबके प्रयास से सबके विकास का परिणाम है कि नून नदी जो लुप्त होने की कगार पर पहुंच गयी थी, आज फिर से जीवन्त हो गयी है। प्रधानमंत्री की ओर से जन सहभागिता के इस कार्य की प्रशंसा से लोगों के मनोबल में वृद्धि होगी। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन की ओर से नून नदी के पुनरुद्धार कार्य व जल संरक्षण कार्यों से केन्द्र एवं राज्य सरकार के ‘कैच द रैन’ के उद्देश्य को प्राप्त किया गया है।

पर्यावरणीय स्थायित्व के लिये नदी के किनारों पर सघन वृक्षारोपण कराया गया है। नून नदी के पुनरुद्धार कार्य को 67.48 लाख रुपये लागत से पूर्ण किया गया है। नून नदी के पुनरुद्धार कार्य व जल संरक्षण कार्यों से 9398.34 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता में वृद्धि हुई है। इन कार्यों से जनपद जालौन के विकास खण्ड कोंच, डकोर, कदौरा व महेवा के 23,416 कृषक प्रत्यक्ष रूप से और 58,540 कृषक अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।

संबंधित समाचार