यूपी का अभियोजन विभाग देश में नम्बर वन बना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का अभियोजन विभाग देश में नम्बर वन बन गया है। केंद्र सरकार ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के अभियोजन विभाग को सम्मानित किया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर लगभग 56 लाख प्रविष्टियों के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का अभियोजन विभाग देश में नम्बर वन बन गया है। केंद्र सरकार ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के अभियोजन विभाग को सम्मानित किया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर लगभग 56 लाख प्रविष्टियों के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।

प्रदेश के अभियोजन विभाग की ओर से लगातार हर क्षेत्र में ख्याति अर्जित की जा रही है। अवस्थी ने बताया कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत अभियोजन को प्रभावी बनाने के लिये ई-प्रॉसीक्यूशन प्रणाली को 2015 से लागू किया गया है। इसमें न्यायालय में विचारण के दौरान हो रहे सभी कार्यों का डिजिटलीकरण किया जाता है।

इसमें आपराधिक न्याय प्रणाली के विभिन्न स्तम्भों जैसे न्यायालय, पुलिस, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, कारागार आदि से सम्बन्धित सूचनाये रीयल टाइम में एक क्लिक पर तत्काल उपलब्ध हो जाती है।

पढ़ें: मुरादाबाद: पति-पत्नी के झगड़े में पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, मृतक के पिता बोले- बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों ने किया हाइवे जाम

अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि इस व्यवस्था से अभियोजन कार्य और इसमें कार्यरत अभियोजकों के कार्यों की मॉनिटरिंग और समीक्षा वस्तुपरक व रीयल टाइम में अभियोजन विभाग की ओर से जाती है। महिला सम्बन्धी अपराधों में पूरे देश में ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।

लखनऊ में होगा उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केंद्र ‘मेडटेक’ का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश में मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्टअप को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केन्द्र ‘मेडटेक’ का लोकार्पण शनिवार को यहां केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राजीव चन्द्रशेखर शनिवार को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में “मेडटेक” का उदघाटन करेंगे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें..

संबंधित समाचार