हल्द्वानी: सोती रही मुखानी पुलिस, अराजकतत्वों ने दो बाइकों में लगा दी आग
हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराधियों के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। मुखानी थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पहली घटना मुखानी के गुसाईंपुर निवासी कुंदन लाल के साथ हुई। पीड़ित कुंदन ने बताया कि रोज की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराधियों के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। मुखानी थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पहली घटना मुखानी के गुसाईंपुर निवासी कुंदन लाल के साथ हुई।
पीड़ित कुंदन ने बताया कि रोज की तरह शनिवार रात उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात किसी अराजक तत्व ने बाइक में आग लगा दी। दूसरी घटना सिडकुल कर्मी हल्दूपोखरा निवासी उमेश चंद्र के साथ हुई। बताया कि उन्होंने रात बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात कुछ लोग बाइक को खींच कर घर से कुछ दूर ले गए और आग के हवाले कर दिया। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के चेक किए।
