हरदोई: बसपा उम्मीदवार जनसभा में जुटाएंगे स्कूली बच्चों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। चुनाव नजदीक है, ऐसे में नेता अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं, इनमें से ही बसपा के एक ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने स्कूली बच्चों को दांव पर लगाकर जनसभा की तैयारी करने में जुटे हैं, चूंकि वह कई स्कूलों के प्रबंधक भी हैं इसलिए स्कूली बच्चों पर अपना मालिकाना हक समझ रहे हैं। …

हरदोई। चुनाव नजदीक है, ऐसे में नेता अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं, इनमें से ही बसपा के एक ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने स्कूली बच्चों को दांव पर लगाकर जनसभा की तैयारी करने में जुटे हैं, चूंकि वह कई स्कूलों के प्रबंधक भी हैं इसलिए स्कूली बच्चों पर अपना मालिकाना हक समझ रहे हैं। शाहाबाद में कल की जनसभा वह स्कूली बच्चों की भीड़ दिखाकर करेंगें।

दरअसल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शाहाबाद उम्मीदवार एबी सिंह लोधी के समर्थन में 21 दिसंबर को डॉ. आरएन मैरिज लॉन, शाहजहांपुर रोड शाहाबाद में एक जनसभा का आयोजन होगा। ब्रह्मानंद महाविद्यालय के प्रबंधक एबी सिंह लोधी ने बताया कि जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, मुख्य सेक्टर प्रभारी राकेश गौतम एवं राजेन्द्र गौतम सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

विदित हो कि एबी सिंह लोधी कई कॉलेज के प्रबंधक हैं, अभी हाल ही में बसपा में शामिल हुए हैं। कल की जनसभा के लिए उनके स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल के WhatsApp ग्रुप में लिखा है कि “विशाल रैली शाहाबाद में सभी बच्चे अधिक संख्या में मंडी के पास आर्यन मैरिज लॉन में एकत्र हों और सर का मनोबल बढ़ाएं” और साथ में गांव से अधिक से अधिक लोगों को लेकर आएं”। उक्त मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बसपा उम्मीदवार पर लोग तंज कस रहे हैं। स्कूली बच्चों को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने वाले प्रबंधक की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-खुर्पाताल न्याय पंचायत के दूरस्थ तोक नलिनी में लगा बहुउद्देशीय शिविर, ब्लॉक प्रमुख ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

संबंधित समाचार